RBI ने स्थिर रखी रेपो रेट, बैंकिंग शेयरों ने भरी उड़ान, SBI बना रॉकेट

आज बैंकिंग के शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है. बैंक निफ्टी लगभग 1 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं.

आज RBI MPC की तरफ से रेपो रेट को 6.5 फीसदी की दर पर लगातार 10 वीं बार स्थिर रखे जाने के बाद बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज RBI MPC की तरफ से रेपो रेट को 6.5 फीसदी की दर पर लगातार 10 वीं बार स्थिर रखा गया. जिसके बाद बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी और सेंसेक्स में लगभग 1 फीसदी तेजी नजर आ रही है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक समिति ने रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया है. फैसला आने से पहले इसके सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन जैसे ही रेपो रेट में को स्थिर रखा गया वैसे ही बैंकिंग शेयर शानदार तेजी दिखाने लगे.

बैंक निफ्टी फिलहाल लगभग 1 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. आज बैंक निफ्टी में शामिल 12 शेयरों में 9 शेयर हरे निशान में वहीं 3 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आज SBI के शेयरों में लगभग 2.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल देखी जा रही है.

ये रहा बैंक निफ्टी के शेयरों का हाल

स्टॉक का नामबढ़त या गिरावट ( फीसदी में )
स्टेट बैंक2.67
एक्सिस बैंक2.23
पीएनबी1.86
आईसीआईसीआई बैंक1.80
बैंक ऑफ बड़ौदा0.84
केनरा बैंक0.81
कोटक बैंक0.63
इंडसइंड बैंक0.33
एयू बैंक0.19
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक-0.11
एचडीएफसी बैंक-0.30
फेडरल बैंक-0.73

SBI के शेयरों में आई 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी

आज RBI MPC की ओर से Repo Rate को 6.5 फीसदी की दर पर लगातार 10 वीं बार स्थिर रखे जाने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. SBI फिलहाल ( खबर लिखे जाने वक्त तक ) 2.61 फीसदी तेजी के साथ 803 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

शेयर ने बीते एक हफ्ते में 1.51 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं 1 महीने में इसमें मात्र 1.96 फीसदी का तेजी दिखाई है. अगर 1 साल के टाइमफ्रेम की बात करें तो इसने 36 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयर ने 3 जून 2024 को 912 रुपये काे हाई लगाया था.