10 टुकड़ों में बंटेगा RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर का शेयर, रिकॉर्ड डेट फाइनल
रियल एस्टेट और सोलर सर्विस कंपनी RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड अपने शेयरों का विभाजन करेगी, इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी गई है. तो क्या है कंपनी की योजना और क्या है इसका बैकग्राउंड जानें डिटेल.
Stock Split: रियल एस्टेट और सोलर सर्विस कंपनी RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड (RDBIPL) अपने शेयरों काे स्प्लिट करने वाला है. कंपनी अपने इक्विटी शेयरों को 10:1 रेशियो में बांटने का फैसला किया है. यानी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा जाएगा. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. इस कदम का मकसद लिक्विडिटी बढ़ाना और व्यापक निवेशक आधार को आकर्षित करना है.
कब है रिकॉर्ड डेट?
आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड तारीख 28 फरवरी 2025 तय की है. इस तारीख तक मौजूद शेयरधारकों को स्टॉक स्प्लिट से जुड़े लाभ मिलेंगे. कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने रिकॉर्ड तिथि को मंजूरी दे दी है.
कंपनी को मिले ये ऑर्डर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक RDBIPL को Tarmat Limited से दो कॉन्ट्रैक्ट मिला है, इनमें से एक कॉन्ट्रैक्ट 35.40 करोड़ रुपये का है, जो सड़क निर्माण और मजबूतीकरण के लिए है, जबकि दूसरा 23.60 करोड़ रुपये का है, ये टैक्सीवे “M” फेज-1 के लिए सिविक वर्क के लिए है. बता दें Tarmat में YMS Finance की 4.63 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो RDBIPL के प्रमोटर समूह का हिस्सा है. इसके अलावा कंपनी ने पश्चिम बंगाल और झारखंड में डीवीसी की इमारतों पर ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पीवी प्लांट्स स्थापित करने के लिए 7.51 करोड़ रुपये का ईपीसी ठेका हासिल किया है. इसमें उपकरण और पांच साल का ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस (O&M) शामिल है. इसके अतिरिक्त, मौजूदा डीवीसी रूफटॉप सोलर प्लांट्स (लगभग 10 MWp) के लिए 5 साल के O&M के लिए 42.76 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट भी मिला है.
यह भी पढ़ें: अब अंबानी और बिड़ला की बेटियों में टक्कर, ईशा और अनन्या में कौन मारेगा बाजी?
क्या है कंपनी का कारोबार?
RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड, जिसे पहले RDB रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, 1981 में स्थापित हुआ था. यह भारत की प्रमुख रियल एस्टेट और सोलर सेवा संबंधी कंपनियों में से एक है. इसकी मौजूदगी कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद जैसे प्रमुख शहरों में है. कंपनी हाई-राइज अपार्टमेंट, इंटीग्रेटेड टाउनशिप, वर्किंग स्पेस और शॉपिंग मॉल आदि बनाता है.
कितना है मार्केट कैप?
कंपनी का वर्तमान मार्केट कैप 960 करोड़ रुपये है, जिसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 70.42 प्रतिशत और जनता की 29.58 प्रतिशत है. इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने पिछले एक साल में 285 प्रतिशत और पांच साल में 3,000 प्रतिशत की रिटर्न दी है.