5 साल, 3,300 फीसदी का रिटर्न, अब मिला 2 बड़ा ऑर्डर, शेयरों में तेजी

इस शेयर ने बीते 5 साल में 3,300 फीसदी का दमदार मुनाफा दिया है. अब इस कंपनी को 3 बड़े ऑर्डर मिले हैं. जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. 10 जनवरी 2025 को इन प्रोजेक्ट्स के लिए "लेटर ऑफ अवार्ड" (LoA) प्राप्त हुए. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

RDB REALTY & INFRASTRUCTURE Image Credit: freepik

RDB REALTY & INFRASTRUCTURE के शेयरों में बुधवार को जोरदार उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.08 फीसदी बढ़कर 504.75 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. यह तेजी कंपनी को दो बड़े कॉन्ट्रैक्ट मिलने की घोषणा के बाद आई. कंपनी ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) द्वारा जारी एक टेंडर में भाग लिया था. 10 जनवरी 2025 को इन प्रोजेक्ट्स के लिए “लेटर ऑफ अवार्ड” (LoA) प्राप्त हुए. आइए इस प्रोजेक्ट के साथ-साथ शेयर के बारे में जानते हैं.

पहला कॉन्ट्रैक्ट: सोलर प्लांट का निर्माण

पहला कॉन्ट्रैक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) से जुड़ा है. इसके तहत झारखंड और पश्चिम बंगाल में DVC के कमांड एरिया में विभिन्न इमारतों की छतों पर 10MWp क्षमता के ग्रिड-कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्लांट्स लगाए जाएंगे. साथ ही इन प्लांट्स के लिए आवश्यक उपकरण और स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति भी इस प्रोजेक्ट में शामिल है.

दूसरा कॉन्ट्रैक्ट: ऑपरेशन और मेंटेनेंस

दूसरा कॉन्ट्रैक्ट इन सोलर प्लांट्स के संचालन और रखरखाव का है. इसके तहत पांच साल तक इन प्लांट्स की देखभाल, मरम्मत, बीमा और सभी जरूरी स्पेयर पार्ट्स और कंज़्यूमेबल्स की आपूर्ति शामिल है.

कब मिला ऑर्डर

कंपनी को इन दोनों प्रोजेक्ट्स के लिए “लेटर ऑफ अवार्ड” 14 जनवरी 2025 को ईमेल के जरिए प्राप्त हुआ.

इसे भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये IPO, लगातार GMP में तेजी, मिल सकता है 81 फीसदी का मुनाफा!

RDB REALTY & INFRASTRUCTURE के शेयरों का प्रदर्शन

आज, बुधवार 12 बजकर 54 मिनट पर शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 494.85 रुपये के भाव पर BSE पर कारोबार कर रहे थे. शेयर ने बीते एक महीने में 10 फीसदी गिरा है. वहीं एक साल में इसने 441 फीसदी और 5 साल में 3,300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 77.75 रुपये का लो और 612.65 रुपये का हाई बनाया था. हाई बनाने के बाद इसमें लगातार गिरावट जारी है. लेकिन 469 रुपये के लेवल के आने के बाद इसमें रिकवरी देखी जा रही है.

सोर्स-TradingView

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.