Binance पर नहीं होगी Pi Coin की लिस्टिंग! जानें क्यों ठुकराया, अब कहां बचा है ऑप्शन?
Crypto Exchange Binance अब तक Pi Coin की लिस्टिंग को तैयार नहीं है. जानते हैं मजबूत कम्युनिटी सपोर्ट के बाद भी बायनेंस ने पाई कॉइन को क्यों ठुकरा दिया है? इसके साथ ही जानते हैं कि पाई नेटवर्क के पास अब कौनसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्टिंग का ऑप्शन बचा है?

Binance कम्युनिटी मेंबर्स की तरफ से लगातार Pi Coin को लिस्ट किए जाने की मांग की जा रही है. लेकिन, Crypto Exchange ने लिस्टिंग नहीं करने का फैसला लिया है. Binance Square पर Blogtienso नाम से लिखने वाले Verified Creator और Crypto Expert ने बायनेंस के फैसले का समर्थन किया है.
क्रिप्टो एक्सपर्ट ने बायनेंस के फैसले के पीछे 4 प्रमुख कारण बताते हुए विश्लेषण किया है. इसके साथ ही बताया है कि क्यों बायनेंस का फैसला सही है. ब्लॉगटिंसो के मुताबिक सालों से, Pi Network ने लगातार अपने यूजर्स को खोखले वादों के अलावा कुछ भी नहीं दिया है. ज्यादातर Pi Coin यूजलेस हैं, जो अंतहीन KYC प्रक्रियाओं के चक्र में फंसे हुए हैं. यहां चार ऐसे कारण हैं, जिन्हें देखते हुए बायनेंस का फैसला सही लगता है.
बिना लिक्विडिटी लॉक Pi Coin का भ्रामक मूल्य
Pi Network के साथ सबसे बड़ी समस्याओं में से एक यह है कि यूजर्स के माइन किए गए ज्यादातर Pi Coin अब भी लॉक हैं. इन कॉइन का किसी तरह से कोई इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ऐसे में Pi Coin का मूल्य बेहद कम लिक्विडिटी के साथ भ्रम पैदा करता है, क्योंकि लाखों यूजर का बैलेंस ऐप मौजूद अर्थहीन संख्याएं हैं, जिनका वास्तविक व्यापार करने में कोई इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
KYC के लिए अंतहीन प्रतीक्षा
Pi Network की पहचान सत्यापन प्रक्रिया (KYC) विवाद का एक प्रमुख मुद्दा है. कई लोगों को बिना सत्यापित हुए सालों तक इंतजार करना पड़ा है, जबकि अन्य को अस्पष्ट कारणों से ब्लॉक कर दिया गया है. पारदर्शिता की इस कमी के कारण कम्युनिटी मेंबर्स का भरोसा खत्म हो रहा है. इसके साथ ही पाई नेटवर्क के सिस्टम की निष्पक्षता पर भी सवाल उठ रहे हैं.
इनसाइडर कंट्रोल
Pi Network प्रोजेक्ट को लेकर इसके फाउंडर्स का दावा है कि वे इसके जरिये क्रिप्टो करेंसी को डिसेंट्रलाइज कर लोकतांत्रिक बनाना चाहते हैं. लेकिन, इस विजन के विपरीत पाई नेटवर्क बेहद सेंट्रलाइज्ड मॉडल पर काम कर रहा है, जहां केवल कुछ ही अंदरूनी लोगों के समूह का सिस्टम पर वास्तविक नियंत्रण है. इसके ज्यादातर यूजर बाहरी ही बने हुए हैं, जो बिना किसी स्वायत्तता के पूरी तरह से डेवलपर टीम पर निर्भर हैं.
यूजर्स का मीडिया हाईप के लिए इस्तेमाल
Pi Network और Pi Coin को लेकर एक बड़ी चिंता का विषय यह है कि पाई नेटवर्क सिस्टम लगातार प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने के लिए यूजर्स का मीडिया हाईप के लिए इस्तेमाल कर रहा है. Pi Network की तरफ से लगातार यूजर्स को माइनिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, लेकिन मूल समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है.
Pi Coin की CoinEx पर हुई लिस्टिंग
Pi Coin की 18 मार्च, 2025 को CoinEx पर लिस्टिंग हुई. यह 12वां एक्सचेंज हैं, जहां इसकी लिस्टिंग हुई है. CoinEx ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 18 मार्च, 2025 को पाई कॉइन को CoinEx पर ट्रेडिंग के लिए लिस्ट कर लिया गया हे. इसके अलावा भारत में कॉइन डीसीएक्स की तरफ से कहा गया है कि पाई कॉइन की लिस्टिंग की जाएगी.
क्या है पाई कॉइन का भाव
भारतीय समय के मुताबिक दिन में 2:30 बजे के करीब पाई कॉइन का भाव 1.17 डॉलर रहा. फिलहाल इसका मार्केट कैप करीब 800 करोड़ डॉलर रहा. फिलहाल, 100 अरब की सप्लाई में से सिर्फ 6.82 फीसदी ही लिक्विड है. यानी सिर्फ 6.82 फीसदी कॉइन ही ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं देता है. वेबसाइट किसी भी मुनाफे या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी बांटेगी 10 रुपये का डिविडेंड, 26 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर

54,000 करोड़ के सौदों को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी, इस कंपनी पर रखें नजर, पांच दिन में 10 फीसदी भागा शेयर

Closing Bell: सेंसेक्स 899 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,190 अंक पर बंद; 4 दिन में 16.55 लाख करोड़ बढ़ा M-Cap
