ये सरकारी कंपनी देने जा रही डिविडेंड, इस तारीख को कर लें नोट!

ये शेयर अपने 52-वीक हाई से 34 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड 3.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर को मंजूरी दे दी है. बीते एक महीने में शेयर 8 फीसदी उछल चुका है.

dividend stock Image Credit: TV9 Bharatvarsh

REC Limited: सरकारी सेक्टर की कंपनी REC Limited ने 19 मार्च 2025 को घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष (FY25) के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड 3.60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर को मंजूरी दे दी है. जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये है. कंपनी ने यह जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए साझा की. आइए इसके बारे में जानते हैं.

REC डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और भुगतान

REC ने इस डिविडेंड के लिए 26 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब है कि इस दिन जिन निवेशकों के पास REC के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे. कंपनी के अनुसार, यह डिविडेंड 16 अप्रैल 2025 तक शेयरधारकों के खाते में जमा कर दिया जाएगा.

डिविडेंड प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि निवेशक रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के शेयर अपने डीमैट खाते में होल्ड करें. शेयर बाजार के T+1 सेटलमेंट सिस्टम के तहत, एक्स-डिविडेंड डेट और रिकॉर्ड डेट एक ही दिन होती है.

REC का डिविडेंड इतिहास

REC पहले भी अपने निवेशकों को डिविडेंड देती रही है. इस वित्तीय वर्ष में अब तक कंपनी ने चार बार अंतरिम डिविडेंड दिया है:

  • पहला अंतरिम डिविडेंड: 3.50 रुपये प्रति शेयर (9 अगस्त 2024)
  • दूसरा अंतरिम डिविडेंड: 4 रुपये प्रति शेयर (8 नवंबर 2024)
  • तीसरा अंतरिम डिविडेंड: 4.30 रुपये प्रति शेयर (14 फरवरी 2025)
  • चौथा अंतरिम डिविडेंड: 3.60 रुपये प्रति शेयर (19 मार्च 2025)

इसे भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ कि बाजार में तेजी लौटते ही इस सेक्टर में रौनक, गोली की तरह भागे शेयर!

REC Limited के शेयरों का हाल

19 मार्च को बाजार बंद होने के बाद इसके शेयरों का भाव 429 रुपये था. शेयर अपने एक साल के हाई से 34 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 6.8 फीसदी वहीं, एक महीने में 8 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 357.4 रुपये का लो और 654 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स-TradingView

FY25 में कुल डिविडेंड और डिविडेंड यील्ड

अगर पूरे वित्तीय वर्ष की बात करें, तो REC ने अब तक 15.40 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है. अगर 1 अप्रैल 2024 को BSE में REC का शेयर 460.90 रुपये था, तो इस हिसाब से डिविडेंड यील्ड 3.34 फीसदी बनती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.