REC, PFC, IREDA के शेयरों पर रखें नजर, कराएंगे कमाई! RBI ने दी बड़ी सौगात
आरबीआई की ओर से अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग नियमों को टालने का फैसला किया गया है, इससे इरडा और पीएफसी समेत कुछ दसूरी फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है, इसके आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.
भारतीय रिज़र्व बैंक के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग नियमों को लेकर बड़ी राहत दी है. RBI ने फिलहाल इन नियमों को 2026 तक टालने का फैसला किया है. इसके बाद से शुक्रवार यानी 7 फरवरी को प्रोजेक्ट फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा REC, PFC, IREDA के शेयरों को मिलता नजर आ रहा है. आज इनमें जहां 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, वहीं आने वाले दिनों में भी इसमें कमाई के मौके बन रहे हैं. तो क्या थी डॉफ्ट गाइडलाइंस और इसके टलने से किसको मिल रहा है फायदा, जानिए पूरी डिटेल.
क्या थी गाइडलाइन?
अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए प्रोविजनिंग बढ़ाने का प्रस्ताव था. अनुमानित घाटे के लिए प्रोविजनिंग को 0.4 फीसदी से बढ़ाकर 5 फासदी किया जाना था. मगर आरबीआई गवर्नर ने लिक्विडिटी कवरेज रेशियो और नए प्रोजेक्ट फाइनेंस मानदंडों के कार्यान्वयन के लिए समय सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है. अब 31 मार्च 2026 से पहले कोई नया नियम नहीं लाया जाएगा. इससे प्रोजेक्ट फाइनेंस कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. जिसका असर चुनिंदा कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिला.
इन शेयरों में आया जबरदस्त उछाल
- REC लिमिटेड के शेयरों में 7 फरवरी को 4.09% की वृद्धि देखी गई, जिसके चलते ये अपने इंट्रा डे हाई 451.9 रुपये पर पहुंच गए.
- पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी PFC के शेयरों में भी 3.51% की वृद्धि हुई, जिससे शेयरों की कीमत बढ़कर 419.8 रुपये पर पहुंच गई.
- इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड यानी IREDA के शेयरों में भी 2.08% का उछाल देखा गया, जिससे शेयरों की कीमत बढ़कर 192.50 रुपये पर पहुंच गई थी.
फैसले के टलने से क्या होगा फायदा?
डॉफ्ट गाइडलाइंस और इसके टलने से सबसे ज्यादा फायदा REC, PFC और IREDA को होगा. इससे अनिश्चितता दूर होगी. साथ ही सेंटिमेंट सुधरेंगे. इससे ज्यादा प्रोविजिनिंग नहीं करनी होगी यानी अब ये कंपनियां ज्यादा लोन दे पाएंगी. आरबीआई के इस फैसले से PSU फाइनेंशियल शेयरों की री-रेटिंग संभव हाे सकेगी.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी भी स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं देता निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी