NSE Report: शेयर बाजार को मजबूती दे रहे युवा, महिलाओं की बढ़ रही हिस्सेदारी

NSE के आंकड़ों मुताबिक नवंबर में 35 लाख से ज्यादा नए निवेशक शेयर बाजार से जुड़े. इस तरह NSE के साथ रजिस्टर्ड कुल निवेशकों की संख्या 10.85 करोड़ हो गई है. अक्टूबर में यह संख्या 10.5 करोड़ रही. बाजार में सबसे ज्यादा 1.8 करोड़ रजिस्टर्ड इन्वेस्टर महाराष्ट्र के निवासी हैं. वहीं, 1.2 करोड़ के साथ उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है. NSE की रिपोर्ट में निवेशकों से जुड़े कई दिलचस्प तथ्य बताए गए हैं.

NSE की रिपोर्ट के मुताबिक बाजार में युवा निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. Image Credit: Prasit photo/moment/ Getty images

NSE ने अपनी मासिक रिपोर्ट मार्केट पल्स में बताया है कि बाजार में जारी भारी उठा-पटक के बाद भी नवंबर में 35 लाख से ज्यादा नए निवेशक शेयर बाजार से जुड़े. इस तरह NSE के साथ रजिस्टर्ड कुल निवेशकों की संख्या 10.85 करोड़ हो गई है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बाजार में युवा निवेशकों का दबदबा बढ़ रहा है. इसके अलावा महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ रही है. एक अनुमान के मुताबिक दिसंबर 2024 में NSE के रजिस्टर्ड निवेशकों का आंकड़ा 11 करोड़ पार हो चुका है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अगले महीने जारी होने वाली रिपोर्ट में होगी.

बहरहाल, NSE की मार्केट पल्स मासिक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल फरवरी में रजिस्टर्ड निवेशकों की कुल संख्या 9 करोड़ के पार हुई. इसके बाद अगस्त, 2024 में यह बढ़कर 10 करोड़ पर पहुंच गई थी. रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि अक्टूबर-नवंबर में बाजार में गिरावट और मंदी की चिंता के चलते पिछले दो महीनों की तुलना में नए निवेशकों के जुड़ने की गति धीमी रही.

उत्तर भारत आगे

रिपोर्ट के मुताबिक रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या को अगर क्षेत्रवार देखा जाए, तो सबसे ज्यादा 3.9 करोड़ के रजिस्टर्ड निवेशक उत्तर भारत से हैं. इसके बाद 3.3 करोड़ के साथ पश्चिम भारत, दक्षिण भारत से 2.2 करोड़ और पूर्वी भारत से 1.3 करोड़ रजिस्टर्ड निवेशक हैं. उत्तर और पूर्वी भारत में पिछले 12 महीनों (नवंबर 2023 से नवंबर 2024) में 33.8% और 32.2% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इसके बाद पश्चिम भारत में 24.2% और दक्षिण भारत में 24.1% की वृद्धि हुई है.

राज्यों में महाराष्ट्र अव्वल

राज्यों के आधार पर बात करें, तो NSE पर सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड निवेशक महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद दूसरा स्थान उत्तर प्रदेश का है. उत्तर प्रदेश में पहली बार इस साल अप्रैल में रजिस्टर्ड निवेशकों का आंकड़ा 1 करोड़ पार हुआ. नवंबर 2024 में यह संख्या बढ़कर 1.2 करोड़ हो गई. वहीं, जिला स्तर पर देखें, तो सबसे ज्यादा नए इन्वेस्टर दिल्ली-एनसीआर में जुड़े हैं. इसके बाद मुंबई का नाम है.

युवाओं दिखा रहे दम

रिपोर्ट के मुताबिक माध्य आयु (Mean Age) में गिरावट और स्थिर माध्यिका (Median) से पता चलता है कि युवाओं की निवेश में रुचि बढ़ रही है. नवंबर 2024 में निवेशकों की मीडियन एज 32 वर्ष पर स्थिर रही, जबकि मार्च 2024 में मीन एज 36.8 वर्ष से घटकर 35.8 वर्ष हो गई. इससे पता चलता है कि युवा निवेशकों की आमद बढ़ी है. इससे एवरेज इन्वेस्टर बेस युवा हो रहा है.

बढ़ रही महिलाओं की भागीदारी

रजिस्टर्ड निवेशकों में महिलाओं की भागीदारी में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है. कुल रजिस्टर्ड निवेशकों की तुलना में सबसे ज्यादा 29.9% महिला निवेशक दिल्ली की हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 27.9% और तमिलनाडु में 27.6% फीसदी हैं. वहीं, इसका अखिल भारतीय औसत 24% है. सबसे कम 15.5% बिहार में है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 18.3% और ओडिशा में 19.6% है.