फिर Titan पर बढ़ा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, कभी इस स्टॉक ने ली थी जगह, इस शेयर पर भी लगाया दांव
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन के शेयरों में एक समय उन्होंने हिस्सेदारी घटा दी थी, लेकिन मार्च 2025 में दोबारा उन्होंने इस कंपनी पर अपना भरोसा दिखाया है. जिसके चलते उन्होंने इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इसके अलावा मशहूर निवेशक डॉली खन्ना ने भी एक शेयर में अपना दांव लगाया है.

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन लंबे समय से शामिल है. ये उनके दिवंगत पति राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक था. मगर बीते कुछ समय पहले रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव देखने काे मिला था. उन्होंने टाइटन में अपनी हिस्सेदारी घटाकर Inventurus Knowledge Solutions (IKS) में बढ़ाई थी. उनके पास तीन डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर IKS में 8,46,68,326 इक्विटी शेयर थे, जो कंपनी की कुल 49.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. मगर वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही यानी Q4 में उन्होंने एक बार फिर Titan पर अपना भरोसा दिखाया है. इसके अलावा उन्होंने कुछ और चुनिंदा शेयरों में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. रेखा झुनझुनवाला के अलावा दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने भी अपने पोर्टफोलियों में शामिल चुनिंदा स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. तो कौन से हैं वो शेयर आइए नजर डालते हैं.
रेखा झुनझुनवाला के पसंदीदा स्टॉक्स
टाइटन कंपनी लिमिटेड
tradebrains के मुताबिक मार्च 2025 तक रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन में 4.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई, जिससे उनकी कुल हिस्सेदारी 5.2 प्रतिशत हो गई. दिसंबर 2024 में यह घटकर 1.1 प्रतिशत रह गई थी. अब उनके पास करीब 4.58 करोड़ शेयर हैं, जिनकी कीमत 14,535.5 करोड़ रुपये है. टाइटन के शेयर बीते दिन 3,175.20 रुपये पर बंद हुए थे. यह कंपनी 1984 में टाटा ग्रुप और TIDCO की साझेदारी से शुरू हुई थी. यह गहने, घड़ियां, चश्मे और फैशन सामान बनाती है. कंपनी की आय Q3 FY24 के 14,164 करोड़ से बढ़कर Q3 FY25 में 17,740 करोड़ रुपये हो गई, यानी इसमें 25.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, शुद्ध लाभ 1,053 करोड़ से घटकर 1,047 करोड़ रुपये हो गया.
केनरा बैंक लिमिटेड
tradebrains के डेटा के अनुसार मार्च 2025 में रेखा झुनझुनवाला ने केनरा बैंक में भी 1.5 प्रतिशत नई हिस्सेदारी हासिल की, जिसकी कीमत 1,171.1 करोड़ रुपये है. उनके पास अब 13.24 करोड़ शेयर हैं. सितंबर 2024 में उनकी हिस्सेदारी 1.42 प्रतिशत थी, लेकिन दिसंबर 2024 में उन्होंने इसे बेच दिया और फिर नए सिरे से निवेश किया है. केनरा बैंक के शेयर कल 88.48 रुपये पर बंद हुए थे. 1906 में स्थापित केनरा बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है.
यह भी पढ़ें: DA में 2% की बढ़ोतरी से कितना बढ़ जाएगा आपका PF और ग्रेच्युटी का पैसा, जानें पूरा कैलकुलेशन
डॉली खन्ना ने भी इस शेयर में लगाया दांव
प्रकाश पाइप्स लिमिटेड
tradebrains की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2025 तक दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने प्रकाश पाइप्स में 0.4 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई, जिससे उनकी कुल हिस्सेदारी 4.1 प्रतिशत हो गई. दिसंबर 2024 में यह 3.7 प्रतिशत थी. उनके पास अब 9,76,723 शेयर हैं, जिनकी कीमत 37.3 करोड़ रुपये है. प्रकाश पाइप्स के शेयर बुधवार को 383 रुपये पर बंद हुए थे. 2017 में शुरू हुई यह कंपनी PVC पाइप्स और पैकेजिंग सॉल्यूशंस बनाती है. इसकी आय Q3 FY24 के 158 करोड़ से बढ़कर Q3 FY25 में 192 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन शुद्ध लाभ 23 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा.
Latest Stories

जब डूब रहे थे दुनिया के बाजार, तब इस शेयर ने मचाया धमाल, दिया 108 दिन में 79 फीसदी का रिटर्न

इन 2 कंपनियों में प्रमोटर्स ने घटाई 7 फीसदी तक हिस्सेदारी, रहे अलर्ट, स्टॉक पर दिख सकता है असर!

इस कंपनी को मिला रेलवे से 10 करोड़ का ऑर्डर, भाव 35 रुपये से कम, रखें नजर!
