पति से अलग राह पर रेखा झुनझुनवाला, टूटा 23 साल का भरोसा, जानें क्यों चला 2500 करोड़ का दांव
स्टॉक मार्केट के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का फेवरेट स्टॉक टाइटान था, इसमें उन्होंने साल 2002 में निवेश किया था. साल 2022 में उनके निधन के बाद उनकी विरासत उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं. एक वक्त टाइटन उनका पसंदीदा शेयर हुआ करता था, लेकिन अब उन्होंने दूसरे स्टॉक्स का रुख किया है.
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: स्टॉक मार्केट के दिग्गज निवेशक और बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला शुरू से ही अपनी पारखी नजरों के लिए जाने जाते थे. यही वजह है कि उन्होंने टाइटन में ऐसे वक्त निवेश किया था, जब उसकी वैल्यू न के बराबर थी. उन्होंने लगभग 23 साल पहले इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था. राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद से उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनकी विरासत को आगे बढ़ा रही हैं. टाइटन झुनझुनवाला परिवार के पसंदीदा शेयरों में से एक था. मगर वक्त के साथ मार्केट सेंटीमेंट्स बदलने की वजह से अब रेखा झुनझुनवाला की राह अपने पति से अलग हो गई है. अब उनके पोर्टफोलियों में पसंदीदा स्टॉक्स में टाइटन की जगह Inventurus Knowledge Solutions यानी IKS ने ले ली है. तो क्या है इसकी वजह और अब किन शेयरों पर है रेखा झुनझुनवाला का फोकस आइए जानते हैं.
IKS में बढ़ी रेखा झुनझुनवाला की दिलचस्पी
एक समय झुनझुनवाला परिवार में टाइटन के शेयरों का दबदबा था. मगर रेखा झुनझुनवाला अब हेल्थ केयर सेग्मेंट से संबंधित शेयरों पर फोकस कर रही हैं. यही वजह है कि उन्होंने IKS में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यह पहला मौका है जब उनके पोर्टफोलियो में Titan की जगह दूसरे स्टॉक ने ली है. वर्तमान में झुनझुनवाला परिवार के पोर्टफोलियो में IKS की कुल होल्डिंग वैल्यू 16,319 करोड़ रुपये है, जो Titan स्टॉक वैल्यू से कहीं ज्यादा है. रेखा झुनझुनवाला, तीन डिस्क्रेश्नरी ट्रस्ट और अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर उन्होंने IKS Health में 8,46,68,326 इक्विटी शेयरों का मालिकाना हक हासिल किया है, जो कंपनी की कुल 49.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. यानी उनके पास इसकी लगभग आधी हिस्सेदारी है.
Titan में कितनी घटी हिस्सेदारी?
राकेश झुनझुनवाला ने Titan में 2002 में निवेश किया था. उस वक्त कंपनी के शेयर की वैल्यू 4 रुपये के आसपास थी. उस वक्त उन्होंने औसतन 30 रुपये प्रति शेयर के आधार पर निवेश किया था. उस वक्त लोग इस शेयर में दांव लगाना जोखिम भरा दांव मानते थे. लेकिन झुनझुनवाला को टाटा ग्रुप की इस ज्वैलरी और घड़ी बनाने वाली कंपनी पर भरोसा था. यही वजह है वो इसे खरीदते रहे और बेचते रहे. राकेश झुनझुनवाला के अगस्त 2022 में निधन के बाद उनकी सारी संपत्ति, जिसमें टाइटन की हिस्सेदारी भी शामिल थी, रेखा झुनझुनवाला को मिली. मार्च तक रेखा के पास 4.69 करोड़ शेयर थे, जिनकी कीमत लगभग12,460 करोड़ रुपये थी. इतना ही नहीं, जून तिमाही में रेखा ने टाइटन के 6,50,000 और शेयर खरीदे, जिससे उनकी हिस्सेदारी मार्च 2023 के 5.29% से बढ़कर 5.36% हो गई. Ace Equities के अनुसार, सितंबर 2024 तिमाही में Titan में रेखा झुनझुनवाला का निवेश 17,481 करोड़ रुपये था, जो अब घटकर 14,871 करोड़ रुपये रह गया है. झुनझुनवाला परिवार की Titan में कुल हिस्सेदारी 5.14 फीसदी (4,57,13,470 शेयर) है. लिहाजा उन्होंने टाइटन में 2,610 करोड़ यानी लगभग 2500 करोड़ की हिस्सेदारी घटाई है.
यह भी पढ़ें: क्या है IKS कंपनी जो झुनझुनवाला के लिए बनी नई Titan, अब तक दे चुकी है 530 गुना का जबरदस्त रिटर्न
हेल्थ केयर सेक्टर पर लगा रहीं दांव
Titan में हिस्सेदारी घटाने के बाद अब रेखा झुनझुनवाला हेल्थ केयर सेग्मेंट पर अपना दांव लगा रही हैं. बेहतर रिटर्न और आने वाले समय में इसके बढ़ते स्कोप को देखते हुए झुनझुनवाला परिवार ने Fortis Healthcare, Indian Hotels और Star Health & Allied Insurance जैसी कंपनियों में होल्डिंग बढ़ाई है.