रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल ये स्‍टॉक बुरी तरह टूटा, 52-वीक लो पर कर रहा ट्रेड

बाजार में भारी बिकवाली देखी जार रही है. ऐसे में शेयरों की हालत खराब है. आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो अपने 52-वीक लो पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा ये शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का शेयर. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, freepik

Rekha Jhunjhunwala Portfolio stock: बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसे में शेयरों की हालत खराब है. जिससे बाजार के बड़े-बड़े दिग्गज के पोर्टफोलियो बेहाल है. मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल सिविल कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की कंपनी NCC लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में यह स्टॉक 182.65 रुपये के 52-वीक के निचले स्तर तक गिर गया. बीते छह महीनों में इस शेयर ने 43 फीसदी का नुकसान झेला है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

NCC Stock में गिरावट का हाल

NCC के शेयर 24 फरवरी ( 12 बजकर 42 मिनट पर ) 185 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक महीने में शेयर 25 फीसदी वहीं, एक साल में 27 फीसदी की गिरावट देखी गई है. एक साल के रेंज में शेयर 182.60 रुपये का लो और 364.5 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स- TradingView

रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर 2024 तिमाही तक 6.67 करोड़ (10.63 फीसदी) हिस्सेदारी थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे वह इसमें कोई बदलाव करती हैं या नहीं.

क्या है ब्रोकरेज का राय

एक्सिस सिक्योरिटीज

ICICI Direct

NCC का कामकाज काम करती है?

NCC लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो कई सेक्टर्स में काम करती है. जैसे-

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.