गोली की रफ्तार से भागा रेखा झुनझुनवाला का ये शेयर, कंपनी सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर कर रही काम!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है. 21 मार्च के कारोबार में इस शेयर ने ताबड़तोड़ रैली की है. जिससे कंपनी के शेयर अपने 4 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया. आइए इसके बारे में जानते हैं.

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले शेयर में तेजी. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Rekha Jhunjhunwala Portfolio stock: 21 मार्च, शुक्रवार को VA Tech Wabag के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जिससे यह 1,511 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. जो पिछले चार हफ्तों का हाई है. इस उछाल की मुख्य वजह कंपनी का नया करार है. इस कंपनी में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है. कंपनी वाटर टेक्नोलॉजी के सेक्टर में काम करती है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

क्या है नया प्रोजेक्ट और इसका काम?

VA Tech Wabag ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने ‘Municipal Platform’ स्थापित करने के लिए नॉन बाइंडिंग टर्म शीट पर साइन किए हैं.

सोर्स-NSE

नॉरफंड और अन्य साझेदारों की भूमिका

यह नया प्लेटफॉर्म नॉरफंड और दो अन्य इंटरनेशनल इंवेस्टर्स के साथ साझेदारी में शुरू किया जा रहा है. दरअसल, नॉरफंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने वाली कंपनी है. इस साझेदारी के तहत, नॉरफंड और अन्य निवेशक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे, जबकि VA Tech Wabag अपनी तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगा.

रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

इस कंपनी में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 तिमाही के अंत में उनके पास कंपनी में 8.04 फीसदी हिस्सेदारी थी.

इसे भी पढें- पिछले 15 दिनों में FII ने इन 3 सेक्टर्स में किया 1,150 करोड़ का निवेश, जानिए क्यों है खास!

VA Tech Wabag के शेयरों का हाल

21 मार्च 2025 ( 12 बजकर 56 मिनट) पर कंपनी के शेयर 7 फीसदी की तेजी के साथ 1,490 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक महीने में शेयर ने 16.65 फीसदी और पिछले एक साल में इसने 117 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले तीन महीनों में शेयरों में गिरावट देखी गई थी, क्योंकि निवेशकों ने मुनाफावसूली की थी.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.