रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक ने मचाया गदर, 19 फीसदी उछला शेयर, रखें रडार पर!
आज, इस शेयर में रॉकेट जैसी तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी भी अपने IPO प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. ऐसे में, यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह स्टॉक अपनी IPO कीमत और ऑल-टाइम हाई को पार कर पाता है या नहीं. कंपनी के शेयर रेखा झुनझुनवाला के पास भी हैं.

Rekha Jhunjhunwala Portfolio stocks: बुधवार, 2 अप्रैल को Baazar Style Retail के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के एक बिजनेस अपडेट के चलते इसके शेयर लगभग 19 फीसदी तक उछल गए. यह कंपनी कोलकाता में है. यह एक वैल्यू फैशन रिटेलर है. इस कंपनी के शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का हिस्सा भी हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
Baazar Style Retail के तिमाही नतीजों में जोरदार बढ़त
- Baazar Style Retail ने Q4FY25 में कई प्रमुख सेक्टर्स में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे इसके शेयरों में खरीदारी बढ़ गई.
- कंपनी की स्टैंडअलोन इनकम 55 फीसदी बढ़कर 345.6 करोड़ रुपये हो गई, जो कि Q4FY24 में 223.4 करोड़ रुपये थी.
- स्टोर काउंट 162 से बढ़कर 214 हो गया है.
- टोटल रेंटल एरिया 31 फीसदी बढ़कर 19.21 लाख वर्ग फीट हो गया, जो पिछले साल 14.65 लाख वर्ग फीट था.
Rekha Jhunjhunwala का शेयरहोल्डिंग डेटा
Baazar Style Retail, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा है. दिसंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, उनके पास कंपनी के 3.65 फीसदी हिस्सेदारी थी.
Baazar Style Retail के शेयरों में शानदार तेजी
2 अप्रैल के कारोबार में Baazar Style Retail शेयर ने 284.35 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए, हालांकि, यह स्टॉक अभी भी अपने 389 रुपये के IPO प्राइस और 430.95 रुपये के ऑल-टाइम हाई से नीचे कारोबार कर रहा है. बाजार में दोपहर 12:45 बजे तक Baazar Style Retail का शेयर 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 309 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. बीते एक महीने में इसमें 43 फीसदी की तेजी देखी गई है. एक साल के रेंज में इसने 181 रुपये का लो 431.15 रुपये का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- Waaree और Premier Energies के लिए खतरे की घंटी! ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड, जानिए कितना टूटेगा शेयर!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

525 रुपये का ये स्टॉक जाएगा 800 पार! Centrum Capital ने बताया 50% की आ सकती है तेजी

एक खबर आते ही Parag Milk Foods के शेयरों ने मचाया तहलका, 9.56 फीसदी की आई तेजी

BSE ने निवेशकों को दी सौगात! हर शेयर पर 2 स्टॉक मिलेंगे फ्री, जानें कब है रिकॉर्ड डेट
