रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले स्टॉक ने मचाया गदर, 19 फीसदी उछला शेयर, रखें रडार पर!

आज, इस शेयर में रॉकेट जैसी तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी भी अपने IPO प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. ऐसे में, यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह स्टॉक अपनी IPO कीमत और ऑल-टाइम हाई को पार कर पाता है या नहीं. कंपनी के शेयर रेखा झुनझुनवाला के पास भी हैं.

Rekha Jhunjhunwala stocks. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Rekha Jhunjhunwala Portfolio stocks: बुधवार, 2 अप्रैल को Baazar Style Retail के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. कंपनी के एक बिजनेस अपडेट के चलते इसके शेयर लगभग 19 फीसदी तक उछल गए. यह कंपनी कोलकाता में है. यह एक वैल्यू फैशन रिटेलर है. इस कंपनी के शेयर रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का हिस्सा भी हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Baazar Style Retail के तिमाही नतीजों में जोरदार बढ़त

Rekha Jhunjhunwala का शेयरहोल्डिंग डेटा

Baazar Style Retail, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा है. दिसंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, उनके पास कंपनी के 3.65 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Baazar Style Retail के शेयरों में शानदार तेजी

2 अप्रैल के कारोबार में Baazar Style Retail शेयर ने 284.35 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गए, हालांकि, यह स्टॉक अभी भी अपने 389 रुपये के IPO प्राइस और 430.95 रुपये के ऑल-टाइम हाई से नीचे कारोबार कर रहा है. बाजार में दोपहर 12:45 बजे तक Baazar Style Retail का शेयर 19 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 309 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था. बीते एक महीने में इसमें 43 फीसदी की तेजी देखी गई है. एक साल के रेंज में इसने 181 रुपये का लो 431.15 रुपये का हाई बनाया है.

इसे भी पढ़ें- Waaree और Premier Energies के लिए खतरे की घंटी! ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड, जानिए कितना टूटेगा शेयर!

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.