गिरते बाजार में खाक हुए रेखा झुनझुनवाला के 7,000 करोड़, इन 3 शेयरों ने करा दिया भारी नुकसान

गिरते बाजार में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनकी पत्नी पोर्टफोलियो संभाल रही है. झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में तकरीबन 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

रेखा झुनझुनवाला को ₹7,000 करोड़ का भारी नुकसान Image Credit: canva

एक समय शेयर मार्केट के बेताज बादशाह रहे राकेश झुनझुनवाला किसी परिचय के मोहताज नहीं है. अब उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनकी पत्नी उनका पोर्टफोलियो संभाल रही है. शेयर बाजार में आ रही लगातार गिरावट के चलते उनके पोर्टफोलियो पर नेगेटिव असर देखने को मिला है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में तकरीबन 13 फीसदी का गिरावट दर्ज कि गई है.

इतने करोड़ की गिरावट

मनी कंट्रोल के रिपोर्ट के मुताबिक, 21 नवंबर तक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो टोटल वैल्यू 48,165.59 करोड़ रुपये थी. वहीं सितंबर तिमाही के लास्ट में वैल्यू तकरीबन 55095.88 करोड़ रुपये थी. ऐसे में अगर हिसाब करें तो उनके पोर्टफोलियो में करीब 6,930.29 करोड़ रुपये यानि 12.6 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.

ये भी पढ़े: अडानी का क्या था पहला बिजनेस… कहां से मिले थे 5 लाख, जानें कैसे देने लेगे अंबानी को टक्कर

इन शेयरों में है हिस्सेदारी

झुनझुनवाला का जिन 5 शेयरों में सबसे अधिक होल्डिंग्स हैं. उसका नाम टाइटन, कोनार्ड बायोटेक, स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड है. अब हम बीते दिनों का चार्ट देखे तो इन में किसी का भी ग्राफ पॉजिटिव नहीं है. सितंबर तिमाही के बाद से इन इन शेयरों में 6 से 24 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो भी धराशायी हो गया है.

झुनझुनवाला के हिस्सेदारी वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है.

टाइटन (Titan)

  • टाइटन कंपनी लिमिटेड में झुनझुनवाला की 5.1% हिस्सेदारी यानि 14,741 करोड़ रुपये है.
  • इस शेयर में 30 सितंबर के बाद से 15.80% की गिरावट दर्ज हुई है.
  • गिरावट का मुख्य कारण Q2 में कमजोर नतीजे
  • टाइटन की ज्वेलरी सेगमेंट के मार्जिन उम्मीद से कम रही.
  • कंपनी ने वित्त वर्ष 25 के लिए मार्जिन गाइडेंस में 1 फीसदी की कटौती की है.

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

  • टाटा मोटर्स में झुनझुनवाला की 1.3% हिस्सेदारी है.
  • 30 सितंबर के बाद से शेयर में 20% की गिरावट दर्ज हुई है.
  • जगुआर लैंड रोवर (JLR) के कमजोर नतीजों के कारण गिरावट

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star Health and Allied Insurance)

  • स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस में 24 फीसदी की गिरावट आई है.
  • क्लेम रेशियो में बढ़ोतरी के कारण गिरावट आई है.
  • सितंबर तिमाही के नतीजों में क्लेम रेशियो में 4.10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई.

ये भी पढे़: भारत में खटाखट बढ़ रहे हैं करोड़पति, 10 करोड़ इनकम वालों ने किया सरप्राइज ! कौन हैं ये अमीर