रेखा झुनझुनवाला से जुड़ी इस फुटवियर कंपनी ने दिया डबल तोहफा, अंतरिम और स्‍पेशल डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

देश की दिग्‍गज फुटवियर कंपनी मेट्रो ब्रांड्स ने शेयरधारकों को डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है. कंपनी अंतरिम और स्‍पेशल दो तरह के डिविडेंड बांटेगी. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. तो शेयर कब एक्‍स डेट पर करेंगे ट्रेड और कितना होगा शेयरहोल्‍डर्स को फायदा जानें पूरी डिटेल.

मेट्रो फुटवियर कंपनी बांटेगी डिविडेंड Image Credit: gettyimages

Metro Brands Stock Dividend: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद पॉपुलर फुटवियर कंपनी Metro Brands ने शेयरहोल्डर्स को डबल सौगात दी है. कंपनी ने शेयरधारकों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. Metro Brands ने यह जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में बोर्ड ने हर ₹5 फेस वैल्यू वाले शेयर पर ₹3 का अंतरिम डिविडेंड और ₹14.50 का स्पेशल डिविडेंड देने का फैसला किया है. कुल मिलाकर हर शेयर पर ₹17.50 का शानदार डिविडेंड मिलेगा.

क्‍या है रिकॉर्ड डेट?

फुटवियर कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. 7 मार्च 2025 से शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. इतना ही नही 7 मार्च ही रिकॉर्ड डेट भी होगी. इसी के आधार पर ये तय होगा कि डिविडेंड किस-किस को मिलेगा. कंपनी ने बताया कि पैसा 28 फरवरी से 30 दिनों के अंदर शेयरहोल्डर्स के खाते में पहुंच जाएगा.

रेखा झुनझुनवाला की कितनी होगी हिस्‍सेदारी?

Metro Brands में दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की 4.8% हिस्सेदारी है. यानी उनके पास इस फुटवियर कंपनी के 1,30,51,206 शेयर हैं.

शानदार रहा है डिविडेंड देने का रिकॉर्ड

कंपनी का डिविडेंड देने का रिकॉर्ड शानदार रहा है. 2024 में कंपनी ने ₹2.75 का अंतरिम और ₹2.25 का फाइनल डिविडेंड दिया था. वहीं, 2023 में ₹2.50 का अंतरिम और ₹1.50 का फाइनल डिविडेंड बांटा था.

यह भी पढ़ें: Binance पर Pi Network Coin की लिस्टिंग में क्‍यों आ रहें रोड़े, जानें वोटिंग के बाद कहां फंसा पेंच

शेयरों का कैसा रहा प्रदर्शन?

Metro Brands के शेयरों का प्रदर्शन पिछले एक साल में थोड़ा मिला-जुला रहा है. साल भर में इसने करीब 3% का रिटर्न दिया, लेकिन पिछले एक महीने में शेयर 8% और छह महीने में 7% नीचे आया है. 9 अगस्त 2024 को शेयर ने ₹1,430 का 52 हफ्ते का हाई छुआ था, जबकि 4 जून 2024 को ₹992.65 का लो देखा गया. 6 मार्च 2025 तक कंपनी की मार्केट कैप ₹31,491.34 करोड़ है.

क्‍या करती है Metro Brands?

Metro Brands भारत की सबसे बड़ी फुटवियर और एक्सेसरीज रिटेलर में से एक है. ये अपने मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स (MBOs) और एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स (EBOs) के जरिए बिजनेस करती है. ज्यादातर स्टोर्स कंपनी खुद चलाती है और ऑनलाइन चैनल्स से भी कमाई करती है. ये BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.