रिलायंस, टाटा मोटर्स, NTPC ग्रीन से लेकर सुजलॉन तक धड़ाम, ब्लैक मंडे ने निवेशकों को किया कंगाल

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में ताबड़तोड़ गिरावट देखी गई. इस गिरावट में लार्ज कैप से लेकर स्मॉलकैप तक भारी बिकवाली देखी गई. जिससे निवेशक काफी परेशान है. बाजार में ये बता पाना मुश्किल है कि बाजार की ये गिरावट कब थमेगी? इस गिरावट में RIL, Suzlon, Tata Motors, RVNL जैसे शेयरों का बुरा हाल है.

Reliance Industries Ltd, RVNL, Waaree Energies, Tata Motors के शेयर बुरी तरह टूटे हैं. Image Credit: freepik, canva

Black Monday: आज, 7 मार्च को बाजार में भयंकर गिरावट देखी गई. जिस नाते अच्छे-अच्छे शेयरों का बुरा हाल हो गया. रिलायंस से लेकर टाटा मोटर्स तक बुरी तरह टूट गए. बाजार पर ट्रंप के टैरिफ ने उथल-पुथल मच चुका है. कारोबार के दौरान अच्छे-खासे शेयर अपने एक साल के निचले स्तर पर आ गए हैं. टाटा समूह की कंपनी ट्रेंट तो इस गिरावट में 18 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. आइए आपको बाकी के शेयरों का हाल बताते हैं.

Reliance Industries Ltd

RIL के शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 1,1141 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. कारोबार के दौरान इसमें हाई वॉल्यूम देखी गई. RIL ने आज अपना फ्रेश लो बनाया है. बीते एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी गिर चुका है. वहीं, बीते एक बीते साल में शेयर 21 फीसदी गिर चुका है.

Suzlon Energy Ltd

सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 51.44 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. 10 बजे तक इसमें 44 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखी गई थी. शेयर अपने एक साल के हाई से 40 फीसदी गिर चुका है. बीते एक हफ्ते में शेयर 9 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है. हालांकि पिछले एक साल में इसमें 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Trent Ltd

आज ट्रेंट के शेयरों में 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. 10 बजे तक कंपनी के शेयर 17 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 4,571 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. शेयर अपने एक साल के हाई से 45 फीसदी गिर चुका है. एक साल के रेंज में इसने 3,894 रुपये के लो और 8,345 रुपये का हाई बनाया था.

NTPC Green Energy Ltd

शुरुआती कारोबार में NTPC Green Energy 4.52 फीसदी गिरावट के साथ 92.32 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. एक साल के हाई से शेयर 40 फीसदी गिर चुका है. बीते एक महीने में शेयर 2.3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है.

Tata Motors Ltd

7 मार्च के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में भयंकर गिरावट देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स 10.52 फीसदी की गिरावट के साथ 549.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान इसमे 24 मिलियन की वॉल्यूम देखी गई. शेयर ने आज अपना नया 52-वीक लो बनाया है.

Waaree Energies Ltd

शुरुआती कारोबार में Waaree Energies के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 2,031 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. वहीं बीते एक महीने में इसमें 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. कंपनी के शेयरों ने आज नया 52-वीक लो बनाया है.

इसे भी पढ़ें- ब्लैक मंडे की वापसी? स्ट्रेट टाइम, निक्केई, हैंग सेंग और ताइवान के बाजार में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, मची तबाही!

Rail Vikas Nigam Ltd

7 मार्च के कारोबारी दिन RVNL के शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. शेयर अभी 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 321 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर अपने एक साल के हाई से 50 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं. बीते एक महीने में इसमें 4.6 फीसदी की गिरावट देखी गई है. हालांकि पिछले एक साल में इसने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है.

नोट- दिए गए शेयरों का भाव 7 मार्च ( 10:10 AM ) पर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.