एक डील की खबर और उछल पड़े रिलायंस के शेयर, इस कंपनी में 45% हिस्सेदारी खरीदेगी कंपनी

Reliance Industries Shares: आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में थोड़ी उछाल आई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बीएसई पर 1217.25 रुपये पर ओपन हुए. इसके बाद रिलायंस के शेयर की कीमत 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 1224 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में क्यों आई तेजी? Image Credit: Getty image

Reliance Industries Share Price Jump: लगातार आ रही गिरावट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार, 23 दिसंबर को तेजी देखने को मिली. बीएसई पर 1.4 फीसदी की तेजी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1,223.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गए. शेयरों में तेजी के पीछे हेल्थ अलायंस ग्रुप में 45 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का फैक्टर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस डिजिटल हेल्थ (RDHL), हेल्थ अलायंस ग्रुप में 45% हिस्सेदारी हासिल करेगी. डील की ट्रांजेक्शन वैल्यू 10 मिलियन डॉलर बताया गया है.

हेल्थ अलायंस ग्रुप में हिस्सेदारी

रिलायंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस डिजिटल हेल्थ लिमिटेड ने 20 दिसंबर, 2024 को हेल्थ अलायंस ग्रुप इंक में पूरी तरह से डाइलूटेड बेसिस पर 45 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 10 मिलियन अमरीकी डालर पर निश्चित समझौते किए हैं. इसके अतिरिक्त, कंपनी ने हमें बताया कि यह लेन-देन लगभग 2 सप्ताह में पूरा हो जाएगा. यह निवेश संभवत RDHL को वर्चुअल डायग्नोस्टिक और केयर प्लेटफ़ॉर्म डेलवप करने में सक्षम बनाएगा, जिससे हेल्थ सर्विस का विस्तार होगा.

हेल्थ अलायंस ग्रुप एक अमेरिकी बेस्ड सर्विस कंपनी है जिसे 21 दिसंबर, 2023 को डेलावेयर कॉर्पोरेशन के रूप में शामिल किया गया है. हेल्थ अलायंस ग्रुप, हेल्थ सर्विस, सूचना प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के संयोजन पर काम करता है.

शेयरों ने दिया नेगेटिव रिटर्न

पिछले एक साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने चालू कैलेंडर वर्ष में अब तक 4.56 फीसदी और 6.9 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, शॉर्ट टर्म में शेयर ने नेगेटिव रिटर्न दिया है, जो पिछले 6 महीनों में 15 फीसदी से अधिक और 1 महीने में 5.17 फीसदी तक टूटा है.

यह भी पढ़ें: Dam Capital IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP ने मचाया है धमाल… कितना मिलेगा मुनाफा?

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

वित्तीय रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2) में कंसोलिडेटेड मुनाफे में 4.8 फीसदी (YoY) की गिरावट दर्ज की, जो 16,563 करोड़ रुपये थी. तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2.31 ट्रिलियन रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मामूली कम है.

इस बीच, इक्विटी के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने बाजार के मुकाबले खराब प्रदर्शन किया है, क्योंकि पिछले छह महीनों में इसमें 16 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि पिछले एक साल में इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई है. इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स पिछले छह महीनों में 2 फीसदी और एक साल में 10 फीसदी चढ़ा है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.