RIL-इंफोसिस समेत 6 शेयरों में रही तेजी, इन चार स्टॉक्स ने कराया 96,605 करोड़ का नुकसान
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 10 बड़ी कंपनियों में से 6 को फायदा हुआ, लेकिन 4 कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों को नुकसान हुआ है. इन 4 कंपनियों में निवेश करने से निवेशकों को लगभग 96,605 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में एक ओर तेजी भी रही तो बड़ी गिरावट भी देखने को मिली थी. इस उतार चढ़ाव के बीच बाजार की टॉप 10 कंपनियों में से छह कंपनी के निवेशकों को तो फायदा हुआ है लेकिन पिछले हफ्ते चार ऐसे दिग्गज स्टॉक है जिसमें पैसा लगाने वालों को नुकसान उठाना पड़ा. केवल इन 4 दिग्गज स्टॉक से निवेशकों को 96,605.66 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. चलिए जानते हैं पिछले हफ्ते नुकसान और फायदा कराने वाले स्टॉक्स के बारे में…
पिछले हफ्ते शेयर बाजार प्रदर्शन कुल मिलाकर पॉजिटिव रहा, BSE सेंसेक्स में 524.04 अंकों या 0.66 फीसदी की बढ़त रही और Nifty 50 में 191.35 अंकों या 0.80 फीसदी की बढ़त रही.
किन स्टॉक्स ने कराया फायदा?
फायदा उठाने वाली कंपनियां:
- Reliance Industries: इसके मार्केट कैप में ₹41,138.41 करोड़ की बढ़त हुई जिससे मार्केट कैप बढ़कर ₹16,93,373.48 करोड़ का हो गया है.
- Hindustan Unilever: इसके मार्केट कैप में ₹15,331.08 करोड़ की बढ़त हुई जिससे इसका मार्केट कैप ₹5,65,194.18 करोड़ हो गया है.
- LIC: ₹13,282.49 करोड़ की बढ़त, मार्केट कैप ₹5,74,689.29 करोड़ पर पहुंचा.
- Infosys: ₹9,031.19 करोड़ की बढ़त, मार्केट कैप ₹8,04,834.34 करोड़ पर पहुंचा
- ITC: ₹3,878.63 करोड़ की बढ़त, मार्केट कैप ₹6,03,064.44 करोड़ रहा.
- Bharti Airtel: ₹199.36 करोड़ की बढ़त, मार्केट कैप ₹9,10,934.58 करोड़.
इन 4 स्टॉक्स ने निवेशकों का नुकसान कराया
- HDFC बैंक: सबसे ज्यादा नुकसान इसी स्टॉक से हुआ है, इसका मार्केट कैप ₹37,025.46 करोड़ घट गया है, और अब मार्केट कैप घट कर ₹13,37,919.84 करोड़ रह गया है.
- ICICI बैंक: ₹29,324.55 करोड़ का नुकसान, मार्केट कैप ₹8,93,378.50 करोड़ रह गया.
- TCS: ₹24,856.26 करोड़ का नुकसान, मार्केट कैप ₹14,83,144.53 करोड़ रह गया.
- SBI: ₹5,399.39 करोड़ का नुकसान, मार्केट कैप ₹7,08,168.60 करोड़ रह गया.
किसका मार्केट कैप सबसे ज्यादा
रैंक के आधार पर देखें तो Reliance Industries ₹16,93,373.48 करोड़ के मार्केट कैप के साथ सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही है. इसके बाद TCS, HDFC Bank, Bharti Airtel, ICICI Bank, Infosys, SBI, ITC, LIC, और Hindustan Unilever का नंबर आता है. जहां कुछ कंपनियों को नुकसान हुआ, वहीं कई अन्य ने अपने बाजार मूल्य में अच्छी वृद्धि दर्ज की है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.