LIC-SBI समेत इन 5 दिग्गज स्टॉक्स में पैसा लगाना पड़ गया भारी, निवेशकों के डूबे 1 लाख करोड़

Stock Market में पिछले हफ्ते उतार चढ़ाव की वजह से जिन पांच दिग्गज स्टॉक में पैसा लगाने से निवेशकों को नुकसान हुआ, उन स्टॉक्स के बारे में बताएंगे और पांच दिग्गज स्टॉक्स जिनमें निवेशकों को बंपर फायदा हुआ, उन स्टॉक्स को भी जानेंगे...

साल खत्म होने से पहले कर लें ये काम Image Credit: Freepik

पिछले हफ्ते स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 5 के मार्केट कैप में इजाफा हुआ लेकिन 5 बड़ी कंपनियों के निवेशकों का भारी नुकसान भी हुआ है. भारती एयरटेल ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा लेकिन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) समेत पांच कंपनियों ने निवेशकों को रुलाया है.

बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 623.07 अंकों यानी 0.76% की बढ़त हुई, वहीं निफ्टी 90.5 अंकों यानी 0.36% चढ़ा. पांच बड़ी कंपनियों के निवेशकों को कुल 1,13,117 का फायदा हो गया.

इन दिग्गज स्टॉक्स से निवेशकों को हुआ फायदा

भारती एयरटेल ने अपने मार्केट कैप में ₹47,836.6 करोड़ का इजाफा किया जो अब बढ़कर ₹9,57,842.40 करोड़ हो गया है. वहीं, इंफोसिस ने भी शानदार बढ़त के साथ अपने मार्केट कैप में ₹31,826.97 करोड़ का इजाफा कर इसे ₹8,30,387.10 करोड़ तक पहुंचा दिया है.  

HDFC बैंक ने ₹11,887.78 करोड़ की बढ़त के साथ अपना मार्केट कैप ₹14,31,158.06 करोड़ कर लिया, जबकि ICICI बैंक का मार्केट कैप ₹11,760.8 करोड़ बढ़कर ₹9,49,306.37 करोड़ हो गया है.

इसी तरह, TCS ने अपने मार्केट कैप में ₹9,805.02 करोड़ का इजाफा करते हुए अपना कुल मार्केट कैप ₹16,18,587.63 करोड़ कर लिया है.  

इन दिग्गज स्टॉक्स ने डुबाया निवेशकों का पैसा

दूसरी ओर, पांच दिग्गज कंपनियों के निवेशकों के 1,09,779 करोड़ रुपये डूब गए हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज को ₹52,031.98 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा और इसका मार्केट कैप घटकर ₹17,23,144.70 करोड़ रह गया है. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी LIC का मार्केट कैप ₹32,067.73 करोड़ की गिरावट के साथ ₹5,89,869.29 करोड़ पर पहुंचा गया, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में ₹22,250.63 करोड़ की गिरावट हुई और इसका मार्केट कैप ₹5,61,423.08 करोड़ रह गया है.  

SBI के निवेशकों को ₹2,052.66 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा और इसका मार्केट कैप ₹7,69,034.51 करोड़ रह गया है, जबकि ITC का मार्केट कैप ₹1,376.19 करोड़ घटकर ₹5,88,195.82 करोड़ रह गया है.

यह भी पढ़ें: Vishal Mega Mart vs Mobikwik vs IGI vs Dhanlaxmi vs Hamps IPO: जानें GMP की रेस में कौन आगे?

मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग

इन उतार-चढ़ावों के बावजूद, रिलायंस इंडस्ट्रीज ₹17,23,144.70 करोड़ के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है. इसके बाद TCS, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, इंफोसिस, SBI, LIC, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का नंबर आता है. पिछला हफ्ता पांच कंपनियों के लिए मुनाफे भरा रहा, वहीं पांच दिग्गज कंपनियों ने दबाव महसूस किया है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.