Waaree, रिलायंस, L&T जैसे इन स्टॉक्स पर रखें नजर, ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत 9 कंपनियों को मिलेगा इंसेंटिव
National Green Hydrogen Mission के तहत सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 9 कंपनियों को ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन फेसिलिटीज बनाने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड जारी किए हैं. यहां जानें किन कंपनियों को मिलेगा बड़ा फायदा...
Reliance, L&T And Waaree: नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को लागू करने वाली एजेंसी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन फेसिलिटीज बनाने के लिए 9 कंपनियों को लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) जारी किए हैं. इनमें Reliance, L&T, और Waaree जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. ये कंपनियां अब ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करेंगी और सरकार से मिलने वाले इंसेंटिव्स का फायदा उठाएंगी. सरकार ने इसके लिए 19,744 करोड़ रुपये का बजट भी रखा है.
इन 9 कंपनियों को मिलेगा इंसेंटिव
इस इंसेंटिव के लिए कुल 14 कंपनियों ने अप्लाई किया था, लेकिन केवल 9 कंपनियों को ही सिलेक्ट किया गया है क्योंकि उन्होंने सबसे कम बोली लगाई थी. इन कंपनियों में:
- रिलायंस ग्रीन हाइड्रोजन एंड ग्रीन केमिकल्स लिमिटेड
- L&T एनर्जी ग्रीन टेक लिमिटेड
- Waaree क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
- ओरियाना पावर लिमिटेड
- ग्रीन इंफ्रा रिन्यूएबल एनर्जी फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड
- सूर्यदीप KA1 प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड
- GH2 सोलर प्राइवेट लिमिटेड
- AM ग्रीन अमोनिया (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
- मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स लिमिटेड
सरकार के अनुसार, इन कंपनियों को अपनी पूरी उत्पादन क्षमता चालू करने के लिए LoA जारी होने की तारीख 28 फरवरी और 17 मार्च 2025 से 36 महीने का समय दिया गया है.
ये दूसरी बार है जब इसके लिए बोलियां लगाई गई हैं. इससे पहले जनवरी 2024 में पहली लिस्ट जारी हुई थी. उस लिस्ट में भी रिलायंस का नाम था.
कितना है बजट
पूरे नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन (NGHM) के लिए सरकार ने 19,744 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि तय की है, जिसमें से 17,490 करोड़ रुपये प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) के लिए रखे गए हैं. इसमें 13,050 करोड़ रुपये ग्रीन हाइड्रोजन और उसके डेरिवेटिव्स के उत्पादन के लिए हैं, जबकि 4,440 करोड़ रुपये इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Suzlon Energy के शेयरों का JM फाइनेंशियल ने घटाया टारगेट, क्या स्टॉक के रफ्तार पर लगेगा ब्रेक?
जिन कंपनियों का नाम लिस्ट में शामिल हैं उनके स्टॉक्स पर नजर रखी जा सकती है क्योंकि इस घोषणा का शेयर बाजार पर भी देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.