पांच साल पहले लगाए होते 1 लाख रुपये तो आज बन गए होते करोड़पति, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने किया निवेशकों को मालामाल
पिछले पांच वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 16.20 रुपये से बढ़कर 1,766 रुपये हो गया है, जिसने पोजिशनल शेयरधारकों को 10,800 फीसदी का चौंका देने वाला रिटर्न दिया है.
शेयर बाजार में कब किसकी किस्मत चमक जाए, कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक ने कर दिखाया है. मल्टीबैगर स्टॉक्स की संभावनाएं निवेश की दुनिया में दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं. जितना ज्यादा वक्त देंगे, उतनी ज्यादा संभावना है. चार्ली मुंगर के शब्दों में कहें, तो असली पैसा वही बनाता है, जो इंतजार करता है. खरीदने और बेचने में क्या रखा है? यह सिद्धांत पेनी स्टॉक्स में निवेश के लिए सही है, जहां कंपनी के आकार की परवाह किए बिना उसकी दीर्घकालिक विकास क्षमता पर ध्यान दिया जाता है.
अगर किसी कंपनी में तेजी से बढ़ने की क्षमता है, तो उसके व्यवसाय का आकार कोई मायने नहीं रखता है. इसी तरह, अगर कोई स्टॉक आशाजनक है, चाहे वह स्मॉल कैप, मिड कैप, लार्ज कैप या फिर पेनी स्टॉक ही क्यों न हो, तो निवेश के लिए विचार किया जा सकता है. ऐसे ही एक कंपनी लोटस चॉकलेट के शेयरों की उड़ान पर नजर डालते हैं.
वार्षिक अवधि में लोटस चॉकलेट का शेयर मूल्य BSE पर 303.50 रुपये से बढ़कर 1,766 रुपये हो गया, जो 2024 में 480 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि को दर्शाता है. रिलायंस कंज्यूमर के स्वामित्व वाले इस स्मॉल कैप स्टॉक का अपने शेयरधारकों को असाधारण रिटर्न देने का इतिहास रहा है. पिछले पांच वर्षों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 16.20 रुपये से बढ़कर 1,766 रुपये हो गया है, जिसने पोज़िशनल शेयरधारकों को 10,800 फीसदी का चौंका देने वाला रिटर्न दिया है.
लोटस चॉकलेट का शेयर मूल्य
एक महीने में रिलायंस के स्वामित्व वाला यह स्टॉक BSE पर 1,452.80 रुपये से बढ़कर 1,766 रुपये प्रति शेयर हो गया है, जिसमें अवधि के दौरान लगभग 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं, पिछले छह महीनों में लोटस चॉकलेट के शेयर की कीमत लगभग 325 रुपये से बढ़कर 1,766 रुपये प्रति शेयर हो गई है, जिससे इस अवधि में 480 फीसदी का रिटर्न मिला है.
अगर किसी ने इसमें एक महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज वह 1.20 लाख रुपये हो गए होते. अगर किसी ने छह महीने पहले निवेश किया होता, तो आज 5.50 लाख रुपये होते. और अगर किसी ने 2024 की शुरुआत में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो उसके आज 5.80 लाख रुपये हो जाते. वहीं, अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1.09 करोड़ रुपये हो गए होते.