Suzlon और रिलायंस पावर के शेयरों के क्या खत्म नहीं होंगे बुरे दिन? ऐसा हुआ तो आ सकती है भारी गिरावट
क्या रिलायंस पावर और सुजलॉन के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में बरकरार रखा जाए या फिर इनसे एग्जीट ले लिया जाए. एक्सपर्ट ने इन दोनों ही स्टॉक्स पर राय दी है… आइए जान लेते हैं.
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयर पतझड़ की तरह बिखर रहे हैं. दोनों ही शेयरों में गिरावट अब इस कदर बड़ी होने लगी है कि निवेशकों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं. रिलायंस पावर और सुजलॉन एनर्जी, दोनों ही स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. लेकिन अब शेयरों में आ रही गिरावट की वजह से निवेशक इस दुविधा में फंसे हैं कि आखिर इन स्टॉक्स में क्या किया जाए. क्या रिलायंस पावर और सुजलॉन के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में बरकरार रखा जाए या फिर इनसे एग्जीट ले लिया जाए. एक्सपर्ट ने इन दोनों ही स्टॉक्स पर राय दी है… आइए जान लेते हैं.
क्या सुजलॉन खरीदें?
sharadmishra.com के CIO एवं प्रमोटर शरद मिश्रा ने सुजलॉन के शेयरों पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि सुजलॉन के स्टॉक अभी स्थिर होने दीजिए. ये अभी सेटल होने की कोशिश कर रहा है. इसे 63 रुपये के ऊपर सेटल दोने दीजिए. उन्होंने कहा कि सुजलॉन के स्टॉक का सबसे बड़ा सप्लाई जोन 66 रुपये है. इसलिए निवेशकों को सलाह है कि अभी वो इस स्टॉक को बाय न करें.
कितनी तेजी आ सकती है?
शरद मिश्रा ने कहा कि 66 रुपये के ऊपर सेटल होने के बाद सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में खरीदारी करें. इसके बाद निवेशकों को सुजलॉन के स्टॉक में 95 रुपये का टार्गेट देखने को मिल सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में बड़ी खरीदारी 66 रुपये के लेवल के ऊपर देखने को मिल सकती है. इसके 6 महीने के बाद स्टॉक 95 रुपये के लेवल को हिट कर सकता है.
स्टॉक ने दिया है बंपर रिटर्न
पिछले पांच दिनों में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 12 फीसदी से अथिक की गिरावट देखने को मिली है. पिछले एक महीने में ये स्टॉक 19 फीसदी से अधिक टूटा है. हालांकि, पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 50 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 28.6 है, 30 से नीचे के RSI को ओवरसोल्ड माना जाता है. इसका मतलब है कि स्टॉक में उछाल आ सकता है.
रिलायंस पावर में आएगी गिरावट?
रिलायंस पावर के शेयरों में लगातार लोअर सर्किट देखने को मिल रहा है. इससे पहले जब स्टॉक ऊपर की तरफ भाग रहा था, तो इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहे थे. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या आगे भी रिलायंस पावर के शेयरों में लोअर सर्किट देखने को मिल सकते हैं?
कितने रुपये तक टूट सकता है रिलायंस पावर?
शरद मिश्रा ने कहा कि रिलायंस पावर का स्टॉक 40 रुपये के नीचे आ गया है. इसलिए इसमें अब 35 रुपये तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि अगर बारिकी से देखें, तो इसमें 37.40 रुपये तक की गिरावट आ सकती है. स्टॉक में अगला मूव तभी देखने को मिलेगा, जब ये 35 से 37 के बीच स्थिर हो जाए. इसके बाद दो-तीन दिन ठीक तरह से कारोबार करे. तभी रिलायंस पावर के शेयरों में बुलिश देखने को मिल सकती है. क्योंकि स्टॉक का मूमेंटम इंडेक्स काफी कमजोर नजर आ रहा है.
रिलायंस पावर में आने वाले दिनों में बड़ी गिरावट भी देखने को मिल सकती है. रिलायंस पावर के स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 40.7 है, 30 से नीचे के RSI को ओवरसोल्ड माना जाता है और 70 से ऊपर ओवरबॉट माना जाता है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.