इस स्टॉक को खरीदने के लिए बेताब हैं लोग, लेकिन कोई बेचने को नहीं तैयार, 15 दिन से लग रहा अपर सर्किट

शेयर 5 फीसदी उछलकर 53.65 रुपये के लेवल को छू लिया है. इस कीमत पर शेयर ने एक महीने में 81.31 फीसदी की बढ़त हासिल की है और 2024 में अब तक 124.01 फीसदी की तेजी के साथ निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

रिलायंस पावर का शेयर बना रहा रिकॉर्ड. Image Credit: Getty image

रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को लगातार 15वें सत्र में भी अपनी तेजी को बरकरार रखा और 5 फीसदी की तेजी के साथ 52 वीक के नए हाई लेवल पर पहुंच गया. शेयर 5 फीसदी उछलकर 53.65 रुपये के लेवल को छू लिया है. इस कीमत पर शेयर ने एक महीने में 81.31 फीसदी की बढ़त हासिल की है और 2024 में अब तक 124.01 फीसदी की तेजी के साथ निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

बीएसई और एनएसई ने रिलायंस पावर की सिक्योरिटिज को शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्विलांस (ASM) फ्रेमवर्क के तहत रखा है. शेयर कीमतों में हाई वोलैटिलिटी के बारे में निवेशकों को सावधान करने के लिए एक्सचेंज शेयरों को ASM फ्रेमवर्क के तहत रखते हैं.

कितने रुपये पर दिखेगी प्रॉफिट बुकिंग

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड के HoR अंशुल जैन ने मनी9 से बातचीत में बताया कि टेक्निकली यह स्टॉक 59 रुपये तक जा सकता है औरस लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है.

मंत्री फिनमार्ट के फाउंडर अरुण मंत्री ने मनी9 के साथ बातचीत में बताया था कि रिलायंस पावर स्टॉक 57 रुपये तक जा सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी इस स्टॉक में कोई बाय या सेल की सलाह नहीं है और निवेशकों को 45-46 रुपये के स्टॉप लॉस को मेंटेन रखने की सलाह दी थी.

कई एक्सपर्ट्स ने यह भी सुझाव दिया है कि निवेशकों को रिलायंस पावर के हाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मौजूदा स्तरों पर मुनाफावसूली पर विचार करना चाहिए.

कंपनी की क्षमता

रिलायंस पावर के अनसार, कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 5,340 मेगावाट है, जिसमें मध्य प्रदेश में 4,000 मेगावाट की अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना भी शामिल है, जो वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड थर्मल पावर प्लांट है. कंपनी ने दावा किया कि रिलायंस एडीएजी की दो कंपनियां, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रिलायंस पावर लगभग कर्ज-मुक्त हैं. जून 2024 तक, प्रमोटरों के पास कंपनी में 23.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

डिस्क्लेमर : मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.