गिरते बाजार में रिलायंस पावर बना रॉकेट, एक्सपर्ट ने बताया इतना जा सकता है भाव!
अनिल अंबानी की कंपनी के शेयरों में आज, 25 मार्च को, जोरदार तेजी देखने को मिली. कमजोर बाजार के बावजूद यह शेयर इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान 11 फीसदी तक चढ़ गया. बीते एक हफ्ते में शेयर 14 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Reliance Power share price: 26 मार्च को बाजार में कमजोरी देखी जा रही है. बीते 6 दिनों से बाजार में तेजी देखी जा रही है लेकिन आज इस इस तेजी पर विराम लगता दिख रहा है. ऐसे बाजार में Reliance Power के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस स्टॉक ने 11 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की. भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के चलते यह उछाल आया. आइए आपको इस तेजी के पीछे की वजह बताते हैं
Reliance Power के शेयरों का हाल
रिलायंस पावर का शेयर 26 मार्च को 37.14 रुपये पर खुले. प्रीवियस क्लोजिंग भी इसी के आस-पास थी. बाजार खुलने के बाद यह तेजी से चढ़ा और 41.40 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. हालांकि, यह अब भी अपने 52-वीक हाई 54.25 से 24 फीसदी नीचे है. लेकिन, पिछले साल के 52-वीक लो 23.26 रुपये से यह लगभग दोगुना हो चुका है. मार्च 2025 में अब तक इस स्टॉक में 24 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. आज दोपहर 12 बजे तक रिलायंस पावर का शेयर 8 फीसदी की तेजी के साथ 40.27 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
इसे भी पढ़ें- इस मूवी ने Indira IVF का बिगाड़ा IPO प्लान ! 3500 करोड़ का सपना टूटा, जानें फिल्म में ऐसा क्या है?

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार
रिलायंस पावर के हालिया तिमाही नतीजों से निवेशकों ने इसकी तरफ रुख मोड़ा है. दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने जबरदस्त टर्नअराउंड दिखाया और 41.95 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया. जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 1,136.75 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था.
कंपनी की कुल आय 2,159.44 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल 1,998.79 करोड़ रुपये थी.
खर्च भी घटकर 2,109.56 करोड़ रुपये रह गया, जो कि पहले 3,167.49 करोड़ रुपये था.
सबसे अहम बात यह है कि कंपनी ने Zero Bank Debt का स्टेटस हासिल कर लिया है, यानी अब किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक का कोई कर्ज उस पर बाकी नहीं है.
एक्सपर्ट ने बताया टारगेट
मनी9लाइव से बात करते हुए LAKSHMISHEE के अंशुल जैन ने बताया कि शेयर का पहला टारगेट 41.45 रुपये टेस्ट हुआ है. अगर शेयर 41.45 रुपये निकलता हो तो स्टॉक 47 रुपये तक जा सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

बियर मार्केट या नए बुल रन की शुरुआत? बाजार में निवेश को लेकर WITT में एक्सपर्ट्स ने दी अपनी राय

ONGC के निवेशकों की बल्ले बल्ले, जेफरीज ने किया बड़ा दावा; एक साल में 50 फीसदी बढ़ेगी

गोल्डमैन सैक्स ने इन 2 देसी कंपनियों में किया 281 करोड़ रुपये का निवेश, क्या बदलेगी इनकी किस्मत?
