अनिल अंबानी की प्लानिंग से दौड़ पड़ा रिलायंस पावर का स्टॉक, ताबड़तोड़ इस फॉर्मूले पर काम कर रही कंपनी
Reliance Power Share: रिलायंस पावर के कर्ज में भारी कमी से निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बढ़ा है. रिलायंस पावर के शेयरों ने पिछले एक साल में 28 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. अब कंपनी अपने कारोबार को और अधिक बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
Reliance Power Share Today: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले एक महीने में काफी गिरावट आई है. शेयर का वैल्यूशन 2024 के 54.25 रुपये (4 अक्टूबर, 2024 को हिट किया था) के पीक से करीब 30 फीसदी टूट गया है. खास बात यह है कि बैलेंस शीट में सुधार के कारण पिछले कुछ साल से रिलायंस पावर के शेयर चर्चा में हैं. रिलायंस पावर के कर्ज में भारी कमी से निवेशकों का कंपनी पर भरोसा बढ़ा है. हाल के वर्षों में रिलायंस पावर ने रिन्यूएबल एनर्जी क्षेत्र में भी कई ऑर्डर हासिल किए हैं, जिससे खरीददारी में रुचि बढ़ी है और शेयरों की कीमत में तेजी आई है.
रिलायंस पावर के शेयरों में गुरुवार, 16 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है. रिलायंस पावर के शेयरों में नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी देखी जा रही है.
10,000 करोड़ की निवेश की योजना
रिलायंस पावर आंध्र प्रदेश में एक सोलर एनर्जी प्लांट और इंटीग्रेटेड सोलर मैन्युफैक्चरर फैसिलिटी में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की प्लानिंग कर रही है. इस खबर का कंपनी के शेयरों पर पॉजिटिव असर नजर आ रहा है. इसीलिए शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. रिलायंस पावर की सहायक कंपनी रिलायंस एनयू संटेक प्राइवेट लिमिटेड ने 930 मेगावाट सोलर पावर प्लांट और 1860 मेगावाट बैटरी स्टोरेज कैपेसिटी वाली परियोजना जीती है.
सोलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी
इस प्रोजेक्ट के अलावा, अनिल अंबानी आंध्र प्रदेश में अनिल अंबानी आंध्र प्रदेश में एक सोलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी पर 6,500 करोड़ का निवेश करने की तैयारी में हैं. इसके लिए 1,500 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है.
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
रिलायंस पावर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, FII ने सितंबर 2024 तिमाही में अनिल अंबानी की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी जून 2024 तिमाही के 12.71 फीसदी से बढ़ाकर 13.13 प्रतिशत कर दी है. प्रमोटरों के पास 23.26 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि बीमा कंपनियों और म्यूचुअल फंडों के पास बिजली कंपनी में लगभग 3 फीसदी हिस्सेदारी है.
जोरदार रिटर्न
रिलायंस पावर के शेयरों ने पिछले एक साल में 28 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है और दो साल में 177 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अनिल अंबानी की कंपनी के इक्विटी शेयरों ने 1,431 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. 15 जनवरी तक रिलायंस पावर का बाजार मूल्यांकन 16,023.70 करोड़ रुपये था.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.