R Power के शेयरों में जबरदस्‍त तेजी, खरीदने को दौड़े निवेशक; 7 फीसदी का आया उछाल

24 अप्रैल के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस बाजार में भी रिलायंस पावर के शेयरों में जोरदार रैली देखने को मिली. इसके अलावा पावर सेक्टर के शेयर में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला. इस शेयर ने बीते 5 साल में 2,000 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते 3 महीनों में शेयर 20 फीसदी चढ़ चुका है.

Reliance Power. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Reliance Power Ltd: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जहां पूरा बाजार सुस्ती और गिरावट की चपेट में था, वहीं रिलायंस पावर का शेयर 7 फीसदी से ज्यादा उछलकर 46.87 रुपये के भाव तक पहुंच गए. यह तेजी उस समय देखने को मिली जब भारतीय शेयर बाजार लगातार सात दिन की तेजी के बाद पहली बार नीचे आया. आइए इस शेयर के बारे मे जानते हैं.

बाजार में सुस्ती के बाद भी Reliance Power चमका

गुरुवार सुबह बीएसई सेंसेक्स 194.77 अंक गिरकर 79,921.72 पर और निफ्टी 50 करीब 56.75 अंक फिसलकर 24,272.20 पर कारोबार कर रहा था. इसके बावजूद रिलायंस पावर के शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई.

भारी वॉल्यूम में हुई ट्रेडिंग

रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी के साथ भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम भी दर्ज किया गया. बीएसई और एनएसई दोनों मिलाकर करीब 6 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जबकि बीते एक सप्ताह का औसत वॉल्यूम लगभग 5 करोड़ शेयर रहा है. इससे यह साफ होता है कि निवेशकों की दिलचस्पी इसमें बढ़ी है. जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिला.

पावर सेक्टर्स के शेयर उछले

बीएसई पावर इंडेक्स भी हल्की बढ़त के साथ 0.28 फीसदी ऊपर रहा. इस इंडेक्स में टाटा पावर, सुजलॉन एनर्जी, अडानी ग्रीन, एनटीपीसी और जेएसडब्ल्यू एनर्जी जैसी कंपनियों के शेयर तेजी में दिखे. मतलब पूरे पावर सेक्टर में एक पॉजिटिव सेंटिमेंट बना.

इसे भी पढ़ें- HCL Tech का शेयर जाएगा 1800 रुपये तक, MOSL ने बताई वजह; तिमाही नतीजों के बाद बढ़ी उम्मीदें

रिलायंस पावर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

24 अप्रैल ( 11:16 बजे ) तक कंपनी के शेयर 4.76 फीसदी की तेजी के साथ 45.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें