R POWER पर आई पॉजिटिव न्यूज, 3 दिन से लगातार तेजी, क्या बदलेंगे दिन!
50 रुपये से कम के इस शेयर में बीते 3 कारोबारी दिवस से लगातार तेजी देखी जा रही है. इस शेयर ने बीते 1 महीने में 18 फीसदी ज्यादा का रिटर्न दिया है. कभी ये शेयर 500 रुयये पर कारोबार करता था. जो अब 45 रुपये के भाव पर है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power Ltd के शेयरों में लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई. शेयर 10 बजकर 36 मिनट पर 2.50 फीसदी की तेजी के साथ 45.88 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. कारोबार के दौरान इसने 46.10 रुपये का हाई बनाया. दरअसल, इस शेयर में एक पॉजिटिव न्यूज आई है जिसके बाद इसमें तेजी देखी जा रही है. आइए इसे जानते हैं जो इसके निवेशकों के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है.
Sasan Power पावर का कर्ज भुगतान
Sasan Power, जो रिलायंस पावर की सहायक कंपनी है. इसने 31 दिसंबर 2024 को IIFCL (यूके) को $150 मिलियन का कर्ज चुकाया. यह बुलेट पेमेंट समय पर करके कंपनी ने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत किया है. जिससे Sasan Power की लिक्विडिटी बेहतर होगी. साथ ही इसकी क्रेडिट रेटिंग सुधरेगी. Sasan Power मध्य प्रदेश के सासन में 3960 मेगावाट का अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट (UMPP) ऑपरेट करती है. यह दुनिया का सबसे बड़ा कोयला आधारित पावर प्लांट है और इसकी कोयला खनन क्षमता 20 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है.
इसे भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये IPO, बनाती है तांबे का तार, GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग के संकेत!
रिन्यूएबल एनर्जी की ओर बढ़ता कदम
स्टॉक एक्सचेंज की दी जानकारी में बताया कि कर्ज चुकाने से उसकी बैलेंस शीट और मजबूत होगी. कंपनी अब रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस कर रही है, जो भविष्य की ग्रोथ का अहम हिस्सा है. हाल ही में, कंपनी ने 1,525 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह पैसा इक्विटी-लिंक्ड वारंट्स के जरिए जुटाया गया है, जिससे कंपनी को रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में विस्तार करने में मदद मिलेगी.
Reliance Power के शेयर का प्रदर्शन
आज, गुरुवार को रिलायंस पावर के शेयर 10 बजकर 36 मिनट पर 2.50 फीसदी की तेजी के साथ 45.88 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. शेयर लगातार 3 ट्रेडिंग सेशन से तेजी दिखा रहा है. बीते एक महीने में इनसे 17 फीसदी वहीं, एक साल में 89 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 19.40 रुपये का लो और 53.64 रुपये का हाई बनाया था. कभी ये शेयर 500 के भाव पर कारोबार कर रहा था.
क्या करती है Reliance Power?
रिलायंस पावर लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बिजली का उत्पादन करती है. कंपनी का कुल उत्पादन क्षमता 5,300 मेगावाट है, जिसमें मध्य प्रदेश के सासन में स्थित सासन पावर लिमिटेड शामिल है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.