अंबानी के इस शेयर में लग रहा अपर सर्किट, एक हफ्ते में दिया 22 फीसदी का मुनाफा
अंबानी का यह शेयर लगातार अपर सर्किट में नजर आ रहा है. शेयर ने 4 कारोबारी दिवस में 22 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयर का नाम रिलायंस पॉवर है, आइए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
शेयर बाजार में बेहद कम ही शेयर ही होते हैं, जिनमें डेली अपर सर्किट देखने को मिलता है. जब अपर सर्किट लगता है तब शेयरों में कारोबार बंद हो जाता है. खैर, हम जिस शेयर की बात कर रहे वो कंपनी देश के दिग्गज कारोबारी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर है. शेयर पिछले 4 कारोबारी दिवस से अपर सर्किट लगता दिख रहा है.
रिलायंस पावर: एक हफ्ते में दिया 22 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
पावर सेक्टर की कंपनी रिलायंस पावर जो फिलहाल ( खबर लिखते समय तक) 36.34 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 22 फीसदी से ज्यादा की मुनाफा दिया है. शेयर को पिछले 4 कारोबारी दिवस से लगातार अपर सर्किट देखा जा रहा है. शेयर ने पिछले एक साल में 91 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं शेयर ने पिछले 5 साल में 1000 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
क्या है शेयर का टेक्निकल?
अगर शेयर के टेक्निकल की बात करें तो शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एक्पोनेंशियल मूविंग एवरेज को तोड़ कर ऊपर कारोबार कर रहा है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स ( RSI ) जो ओवर सोल्ड या ओवरबॉट बताता है. वह फिलहाल 70 के रेंज के पास नजर आता है. इसका अर्थ है कि शेयर अभी ओवरबॉट नहीं हुआ है. अगर स्टॉक के पहले रेसिसटेंस की बात करें तो पहला रेसिसटेंस 38.05 रुपये है. वहीं 34.67 रुपये पर शेयर का मजबूत सपोर्ट नजर आता है.
क्या करती है कंपनी?
अगर कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी की स्थापना भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण और संचालन के लिए की गई है. कंपनी के पास अपने और अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से बिजली उत्पादन क्षमता का एक बड़ा पोर्टफोलियो है, जो संचालन में है और साथ ही विकास के अधीन भी है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.