Reliance Power की इस कंपनी को SECI से मिला बड़ा ठेका, शेयरों में दिखेगा एक्शन
SECI ने पिछले दिनों Reliance Power पर तीन साल का बैन लगाया था. दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद यह बैन हटते ही कंपनी को सोलर एनर्जी जेनरेट करने और स्टोरेज का बड़ा ठेका मिला है. कंपनी ने खुद इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है. गुरुवार को इसका असर शेयर प्राइस पर दिख सकता है.
Reliance Power की सहायक कंपनी Reliance NU Suntech को सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी है. रिलायंस पावर की तरफ से बीएसई और एनएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक SECI से Reliance NU Suntech को 930 MW का सोलर प्रोजेक्ट मिला है. इसके अलावा 1,860 MWh का बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट भी मिला है.
Reliance Power ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि रिलायंस पावर की सहायक कंपनी Reliance NU Suntech ने SECI से 1,860 मेगावाट बैटरी स्टोरेज सिस्टम के साथ देश की सबसे बड़ी 930 मेगावाट सौर परियोजना हासिल की है. स्टोरेज और सोलर प्रोजेक्ट के लिए SECI ने सोमवार को ई-रिवर्स नीलामी का आयोजन किया था.
Reliance Power ने बताया कि निविदा की शर्तों के मुताबिक रिलायंस एनयू सनटेक को सोलर एनजी के जरिये चार्ज की जाने वाली 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट घंटे की न्यूनतम भंडारण क्षमता स्थापित करनी होगी. इसका मतलब है कि कंपनी को 465 मेगावाट बैटरी ऊर्जा चार घंटे तक बिजली बैकअप प्रदान कर सकती है, जिससे कुल 1,860 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा.
इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि रिलायंस एनयू सनटेक ने यह परियोजना 3.53 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर से जीती है. फिलहाल, SECI की तरफ से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिलने का इंतजार है. रिलायंस एनयू सनटेक इस परियोजना को बिल्ड-ओन-ऑपरेट आधार पर विकसित करेगी. इसके अलावा केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (CERC) के नियमों के मुताबिक अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जोड़ेगी.
25 साल तक बिजली बेचेगी कंपनी
Reliance NU Suntech के संचालन के लिए रिलायंस पावर ने बुधवार को ही मयंक बंसल को CEO और राकेश स्वरूप को COO नियुक्त किया है. यह नीलामी असल में SECI की तरफ से रिलायंस एनयू पावर के साथ 25 वर्ष की अवधि के लिए किया गय एक बिजली खरीद समझौता है. इसके तहत रिलायंस एनयू सनटेक तय दर पर 25 साल तक SECI को समझौते की शर्तों के तहत तय की गई बिजली की आपूर्ति करेगी.
ये भी पढ़ें : क्या है जॉर्ज सोरोस का असली बिजनेस, कहां से मिलती है सरकारें पलटने की ताकत?
शेयर प्राइस में दिखेगा एक्शन
कंपनी को मिले इस लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट का असर गुरुवार को शेयर प्राइस पर देखने को मिल सकता है. रिलायंस पावर के शेयर का भाव बुधवार को 43.96 रुपये पर बंद हुआ. एक साल में रिलायंस पावर के शेयर प्राइस में 83.55% का उछाल आ चुका है. इसके अलावा पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर का दाम 11.29% उछल चुका है. हालांकि, बुधवार को शेयर प्राइस में 2 फीसदी की गिरावट हुई.