रिलायंस के शेयर हाई लेवल से 23 फीसदी टूटे, फिर भी स्टॉक पर बुलिश क्यों हैं ब्रोकेरज… जानें- इनसाइड स्टोरी

Reliance Share Outlook 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए 2024 का साल बुरा रहा था. लेकिन नए साल में भी स्टॉक रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. लेकिन ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि इस साल रिलायंस के शेयरों में तेजी लौटेगी. इसके पीछे उन्होंने कई फैक्टर बताए हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए साल 2024 बुरा साबित हुआ था. Image Credit: Getty image

Reliance Share Outlook 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की चाल नए साल में बदलते हुए नजर नहीं आ रही है. हालांकि, कई ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर पॉजिटिव रेटिंग दी है, लेकिन इसका असर स्टॉक पर फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर जुलाई 2024 के अपने हाई लेवल से लगभग 23 फीसदी टूट चुके हैं. इस वजह से वैल्यूएशन मार्च 2020 के कोविड झटके के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है. शेयरों में गिरावट की वजह रिटेल कारोबार में कमजोरी और रिफाइनिंग मार्जिन में भारी गिरावट है.

कम हो रही हैं चुनौतियां

ब्रोकेरज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि रिलायंस के रिफाइनिंग कारोबार में सायकिलिक चुनौतियां कम हो रही हैं, लेकिन रिटेल सेक्टर में यह बरकरार हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि 2025 में जैसे-जैसे नई रिफाइनिंग क्षमता को बेहतर किया जाएगा, रिटेल के मुनाफे में सुधार होगा. इसके बाद नई एनर्जी कैश फ्लो शुरू होगा. ब्रोकरेज ने कहा कि इससे रिवैल्यूएशन को फिर से गति मिलनी चाहिए.

मॉर्गन स्टेनली ही नहीं, बल्कि जेफरीज, सीएलएसए और बर्नस्टीन जैसी अन्य प्रमुख वैश्विक ब्रोकरेज कंपनियों ने पिछले कुछ दिनों में रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 1,690 रुपये तक के टार्गेट प्राइस के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज पर ‘बाय’ रेटिंग दी है.

कैसे लौटेगी ग्रोथ?

रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि हमें उम्मीद है कि रिलायंस की इनकम और EBITDA तिमाही-दर-तिमाही 4 फीसदी बढ़ेगी, लेकिन सालाना आधार पर स्थिर रहेगी. क्योंकि टेलीकॉम टैरिफ ग्रोथ और ग्लोबल फ्यूल मार्केट में तनाव से मुनाफा फ्लैट रह सकता है.

रिलायंस अपने रिटेल फ्लोर स्पेस को युक्तिसंगत बना रही है और सेगमेंट EBITDA सालाना आधार पर स्थिर रहना चाहिए. केमिकल की मांग और मार्जिन सुस्त बने हुए हैं. टेलीकॉम ग्राहकों की संख्या में गिरावट में बदलाव दिखने की उम्मीद है. मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस पर 1,662 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है.

इनकम में बढ़ोतरी की उम्मीद

बर्नस्टीन ने कहा कि 2024 के मुश्किल दौर के बाद, हम 2025 में रिलायंस के लिए अनुकूल स्थिति देखते हैं. हमारा मानना ​​है कि 2025 में रिलायंस के लिए रिकवरी चक्र देखने को मिलेगा. हमें उम्मीद है कि आय वृद्धि का नेतृत्व टेलीकॉम और रिटेल करेंगे, जबकि रिफाइनिंग मार्जिन में उछाल आएगा. बर्नस्टीन रिलायंस पर अपना टार्गेट प्राइस अपडेट करते हुए 25 फीसदी की तेजी का अनुमान जताया. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टार्गेट प्राइस 1,520 रुपये दिया है.

रिलायंस जियो का आईपीओ

दलाल स्ट्रीट को उम्मीद है कि मुकेश अंबानी इस साल के आखिर में कंपनी की एजीएम में रिलायंस जियो के बहुप्रतीक्षित आईपीओ की घोषणा करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में पहले कहा गया था कि आईपीओ बाजार से करीब 35,000-40,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. वैल्यू-अनलॉकिंग एक्सरसाइज 2025 में रिलायंस के शेयरों के लिए एक बड़ा री-रेटिंग ट्रिगर भी हो सकता है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.