रिलायंस 4 फीसदी तो ONGC 7 % गिरा, ऑयल सेक्टर पर ट्रंप टैरिफ का असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट जारी है. भारतीय शेयर बाजार पर भी असर दिख रहा है, जहां सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 4.30 फीसदी तक गिरे हैं. भारत पर 26 फीसदी टैरिफ की पुष्टि हुई है, जबकि चीन, पाकिस्तान और वियतनाम समेत 180 देशों पर भी टैरिफ लागू किया गया है.

Reliance Shares Fall: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद से ही दुनिया भर के बाजारों में हलचल मची हुई है. लगभग सभी प्रमुख इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है. भारतीय बाजार पर भी इसका असर पड़ा है, जहां सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट जारी है. टैरिफ की घोषणा के बाद से सभी सेक्टर्स दबाव में हैं. आज इसका असर देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर भी देखने को मिला, जहां इसके शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. 4 अप्रैल सुबह 11:50 बजे तक रिलायंस के शेयर 4.30 फीसदी तक गिर चुके थे. दूसरी ओर ONGC के शेयरों में 6.57 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है. ट्रंप टैरिफ का असर देश के तेल सेक्टर पर साफ तौर पर देखा जा सकता है.
क्यों आई गिरावट
RIL और ONGC के शेयरों में गिरावट तब आई , जब बृहस्पतिवार को ग्लोबल डिमांड में गिरावट की चिंता के बीच ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड के वायदा कारोबार में लगभग 7 फीसदी की गिरावट आ गई. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल वायदा में $66 प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गया, जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल वायदा में $70 प्रति बैरल तक गिर गया. जिसका असर रिलायंस और ओएनजीसी के शेयरों में दिख रहा है

सेंसेक्स में गिरावट जारी
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है.सुबह 11:50 बजे सेंसेक्स 752 अंक गिरकर 75,552 पर और निफ्टी 289 अंक टूटकर 22,965 पर कारोबार कर रहा था.सभी इंडेक्स लाल निशान में हैं.

कल, 3 अप्रैल को भी भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली हावी रही थी.सेंसेक्स 322 अंक गिरकर 76,295 पर और निफ्टी 82 अंक फिसलकर 23,250 पर बंद हुआ था.सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में गिरावट और 12 में बढ़त दर्ज की गई थी.IT, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखा गया, जहां TCS, HCL टेक और टेक महिंद्रा के शेयर लगभग 4 फीसदी गिरे.

ये भी पढ़ें- पहले 26 फिर 27 अब फिर 26 फीसदी टैक्स, अमेरिका ने दोबारा रिवाइज किया भारत पर टैरिफ
भारत पर 26 फीसदी टैरिफ का ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल की देर रात भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसे बाद में 27 फीसदी कर दिया गया. हालांकि, 4 अप्रैल को व्हाइट हाउस ने एक नया दस्तावेज जारी कर फिर से 26 फीसदी टैरिफ लागू करने की पुष्टि की. भारत के अलावा, चीन पर 54 फीसदी, पाकिस्तान पर 29 फीसदी और वियतनाम पर 46 फीसदी टैरिफ सहित दुनिया के 180 देशों पर रिसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया गया है.
Latest Stories

TCS और टाटा मोटर्स समेत TATA के इन 3 शेयरों पर बरसा मंदी का कहर, 52 वीक के लो पर पहुंची कंपनियां

वारी एनर्जी पर पड़ सकता है ट्रंप टैरिफ का हथौड़ा, 50,000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर मुश्किल के बादल

क्यों गिर रहे Ola Electric के शेयर? 52वीक हाई से 67 फीसदी की आ चुकी है गिरावट, जानें क्या हैं कारण
