
बाजार को इस Crash से कोई नहीं बचा पाएगा! Robert Kiyosaki की नई भविष्यवाणी
दुनियाभर के शेयर बाजार में क्रैश आ चुका है, जिसके बारे में मैंने पहले ही बताया था. लोगों को आगाह किया था. ये कहना है अमेरिकी बिजनेसमैन और चर्चित किताब ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का. अब आप कहेंगे कि कुछ दिन पहले ही इन्होंने इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट आने वाली है. इस बार की मंदी 1929 की महामंदी से भी अधिक भयानक हो सकती है.
Ineligible leaders के वजह से अमेरिका, जर्मनी और जापान एक बड़े जाल में फंस चुके हैं. ये कह रहे थे. अब रॉबर्ट ने क्या भविष्यवाणी कर दी है. इसके अलावा रॉबर्ट कियोसाकी ने हॉटेस्ट इन्वेस्टमेंट के बारे में क्या जानकारी दी. कहां इस साल आपका इन्वेस्टमेंट दोगुना हो सकता है और तो और रॉबर्ट कियोसाकी के हिसाब से कहां लगाना चाहिए पैसा?..
कियोसाकी के अनुसार सोने, चांदी और बिटकॉइन की बढ़ती कीमतें दर्शाती हैं कि बचत के पारंपरिक तरीके – जैसे स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड और ईटीएफ – अब सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जो लोग इन पर भरोसा करते हैं, वे अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने के कारण अपना पैसा गंवा सकते हैं.
More Videos

Gensol Engineering Share | Ashneer Grover | Gensol घोटाले के तार अशनीर ग्रोवर तक कैसे पहुंचा?

अगले हफ्ते बाजार बनाएगा नया Record, निफ्टी करेगा कमाल?

Gensol जैसी कंपनियों के फर्जीवाड़े से कैसे बचें विजय केडिया ने दी सीख, इन्वेस्टर्स को बताए ये 10 रेड फ्लैग्स!
