3 फीसदी से ज्यादा टूटा RIL का शेयर, तेल और गैस सेक्टर में छिपा है मुनाफे का राज: क्या करें निवेशक?

RIL Share या रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर पिछले एक महीने में 3.84 फीसदी गिर गया है, लेकिन लॉन्ग टर्म में यह अच्छा ग्रोथ दिखा रहा है. RIL के फंडामेंटल्स मजबूत हैं और इसका मार्केट कैप बहुत बड़ा है, जो इसे भारतीय अर्थव्यवस्था में एक मजबूत कंपनी बनाता है. लेकिन इस शेयर को लेकर निवेशक किस आधार पर फैसला लें, क्या बताते हैं एक्सपर्ट?

3 फीसदी से ज्यादा टूटा RIL का शेयर प्राइस Image Credit: Freepik/Canva

RIL Share Price: साल 2025 शेयर बाजार के लिए इतने बुरे होंगे, ये कोई नहीं जानता था. इस गिरावट में लार्ज कैप शेयर या मजबूत कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का शेयर भी लगातार टूट रहा है. मार्केट कैप के आधार पर ये शेयर बाजार की सबसे बड़ी कंपनी है. पिछले महीने फरवरी के दौरान इस शेयर की कीमत में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिले. 28 फरवरी को RIL का शेयर प्राइस 1199 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में इस शेयर में 3.84 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. लेकिन अब आगे क्या?

RIL के शेयर का कैसा रहा प्रदर्शन?

पिछले एक महीने में RIL के शेयर की कीमत में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. शॉर्ट-टर्म में शेयर के दाम ऊपर-नीचे होते रहे, जिससे यह साफ है कि बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि लॉन्ग टर्म में पिछले तीन सालों में RIL ने अच्छा ग्रोथ दिखाया है, लेकिन पिछले 12 महीनों में इसमें गिरावट दर्ज हुई है.

गिरते बाजार में खरीदारी का फायदा लेना चाहिए?

RIL का मार्केट कैप बहुत बड़ा है, इसका मार्केट कैप करीब 16.23 लाख करोड़ है जो इसे भारतीय अर्थव्यवस्था में एक मजबूत कंपनी बनाता है. इसके फंडामेंटल्स भी मजबूत हैं. वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, इसका P/E रेशियो, P/B रेशियो और डिविडेंड यील्ड जैसी फाइनेंशियल मैट्रिक्स से कंपनी की वैल्यूएशन और अच्छे मुनाफे की स्थिति का पता चलता है.

सोर्स: trendlyne
सोर्स: trendlyne

शेयर का टेक्निकल एनालिसिस

वैल्यू रिसर्च के मुताबिक, टेक्निकल एनालिस्ट ने RIL के शेयर के लिए कुछ सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल पहचाने हैं, जो निवेशकों के लिए ट्रेडिंग रणनीति तय करने में मदद कर सकते हैं. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि RIL के शेयर “न्यूट्रल से लेकर मंदी की स्थिति में रह सकते हैं. वहीं कुछ अन्य विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें रिकवरी की संभावना हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Inox Wind बनाम Suzlon Energy: कौन होगा विंड एनर्जी सेक्टर का बादशाह?

तेल और गैस सेक्टर में RIL की स्थिति

रिपोर्ट के मुताबिक RIL की स्थिति को समझने के लिए तेल और गैस सेक्टर को समझना महत्वपूर्ण है. RIL भारत के तेल और गैस सेक्टर में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इंडस्ट्री ट्रेंड और RIL के प्रतिस्पर्धियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखना जरूरी है ताकि कंपनी के भविष्य की संभावनाओं को बेहतर समझा जा सके.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.