आज ये शेयर करा सकते हैं कमाई, ब्रोकरेज ने दिए इन स्टॉक्स पर पॉजिटिव संकेत
मार्केट में लगातार दबाव नजर आ रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए स्टॉक चुनना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, इस बीच ब्रोकरेज फर्म में कुछ शेयरों पर पॉजिटिव रेटिंग दी है, जिनमें आज के कारोबार में हलचल नजर आ सकती है.
Positive Stocks Today: अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली की दबाव और ग्लोबल संकेतों की सुस्ती के बीच गुरुवार को भारतीय स्टॉक मार्केट इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. लगातार एफआईआई की बिकवाली, रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के चलते मार्केट का सेंटीमेंट प्रभावित हो रहा है. बीएसई सेंसेक्स 422.59 या 0.54 फीसदी गिरकर 77,155.79 पर बंद हुआ. निप्टी 168.60 अंक या 0.72 फीसदी टूटकर 23,349.90 पर बंद हुआ. मार्केट में लगातार दबाव नजर आ रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए स्टॉक चुनना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, इस बीच ब्रोकरेज फर्म में कुछ शेयरों पर पॉजिटिव रेटिंग दी है, जिनमें आज के कारोबार में हलचल नजर आ सकती है.
ब्रोकरेज ने इन स्टॉक पर दिए पॉजिटिव संकेत
- सोभा पर इन्वेस्टेक (Investec on Sobha)
2150 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए खरीदारी शुरू करें. - इन्फो एज पर जीएस (GS on Info Edge)
कंपनी पर बाय बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 8600 रुपये/शेयर. - एसबीआईएन पर जेफरीज (Jefferies on SBIN)
बैंक पर बाय बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 1030 रुपये/शेयर. - आरईसी पर बर्नस्टीन (Bernstein on REC)
कंपनी पर आउटफरफॉर्म बनाए रखें, टार्गेट प्राइस 653 रुपये/शेयर. - पीएफसी पर बर्नस्टीन (Bernstein on PFC)
कंपनी पर आउट परफॉर्म मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 620 रुपये/शेयर. - रिलायंस इंड पर एमएस ( MS on Reliance Ind)
कंपनी पर ओवरवेट मेंटेन करें, टार्गेट प्राइस 1662 रुपये/शेयर.
गिफ्ट निफ्टी
आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन मार्केट पर सभी की निगाहें हैं. इन सब के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 75 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था. जिससे यह कयास लगाया जा रहा है. बाजार की शुरुआत तेज हो सकती है.आज गिफ्ट निफ्टी में तेजी देखी जा रही है. गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 75 अंक चढ़कर 23,442 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.