इस नवरत्न कंपनी को मिला SAIL से बड़ा आर्डर, शेयर में आई तेजी
RITES LIMITED को SAIL की तरफ से एक ऑर्डर मिला है. कंपनी के अनुसार, यह ऑर्डर रेलवे इंजन की मरम्मत से संबंधित है. इस खबर के बाद 3 जनवरी को कंपनी के शेयर में लगभग 2.10 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
रेलवे सेक्टर की नवरत्न कंपनी RITES LIMITED को SAIL की तरफ से एक नया ऑर्डर मिला है. कंपनी ने गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है. कंपनी के अनुसार, यह ऑर्डर रेलवे इंजन की मरम्मत से संबंधित है. इस खबर के बाद 3 जनवरी को कंपनी के शेयर में लगभग 2.10 फीसदी की तेजी आई है. यह बढ़त मार्केट खुलने के एक घंटे बाद देखी गई. वहीं पिछले दिन इसके स्टॉक BSE पर 292.95 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि, कंपनी के शेयर फिलहाल स्थिरता देखने को नहीं मिल रही है. कंपनी का मार्केट कैप 14,079 करोड़ रुपये है. पिछले एक साल में इस शेयर ने लगभग 17% का रिटर्न दिया है.
दूसरी ओर, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के शेयर में आज 0.75% की बढ़त देखी गई है. दोनों स्टॉक अपने-अपने साल के उच्चतम स्तर से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं.
कंपनी ने क्या जानकारी दी?
RITES LIMITED ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि उसे लोकोमोटिव की मरम्मत के लिए तीन साल का प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट “R3Y/R6Y रिपेयर ऑफ WDS6 लोकोमोटिव्स” के तहत होगा. SAIL ने यह कॉन्ट्रैक्ट 69.78 करोड़ रुपये का दिया है. हालांकि, इसमें वस्तु एवं सेवा कर (GST) शामिल नहीं है. इस प्रोजेक्ट के तहत कई इंजनों की बड़े स्तर पर मरम्मत और रखरखाव किया जाएगा.
विदेश से भी मिला नया प्रोजेक्ट
नए साल की शुरुआत में RITES ने अपने एक और प्रोजेक्ट की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि उसे गुयाना, दक्षिण अमेरिका में पल्मायरा से मोल्सन क्रीक हाइवे के अपग्रेडेशन के लिए लगभग 9.7 मिलियन डॉलर का ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट को पांच साल में पूरा किया जाना है, जिसमें 36 महीने का प्री-कंस्ट्रक्शन और कंस्ट्रक्शन फेज तथा 24 महीने का पोस्ट-कंस्ट्रक्शन पीरियड शामिल है.
कंपनी के बारे में
RITES LIMITED रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न और शेड्यूल-A में शामिल सरकारी क्षेत्र की कंपनी है. इसकी स्थापना 26 अप्रैल 1974 को हुई थी. यह इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी सेवाएं देती है. वर्ष 2023 में कंपनी को नवरत्न का दर्जा मिलने के बाद इसकी परिचालन स्वायत्तता और वित्तीय क्षमता में बढ़ोत्तरी हुई है. अब कंपनी केंद्र सरकार की मंजूरी के बिना 1,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकती है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
RITES ने वित्त वर्ष 2024 के सेकेंड क्वाटर में 82.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दिया. हालांकि यह प्रॉफिट अपने पिछले वर्ष की समान अवधि में 110.2 करोड़ की तुलना में 25 फीसदी कम है. वहीं तिमाही में भी कंपनी के रेवेन्यू भी 7.1 फीसदी घटकर 541 करोड़ रुपये थे., जो सालाना 582.4 करोड़ रुपये से कम है.