शेयर मार्केट में महामंदी फिर से दे सकती है दस्तक, रिच डैड पुअर डैड के लेखक ने कहा फूटेगा बुलबुला
Robert Kiyosaki on Stock Market: रॉबर्ट कियोसाकी ने मौजूदा बाजार गिरावट को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि यह 1929 की महामंदी को भी पीछे छोड़ सकता है. जैसे-जैसे अमेरिकी इंडेक्स गिरते जा रहे हैं, वे निवेशकों को शांत रहने, अवसरों की प्रतीक्षा करने की सलाह दे रहे हैं.
Robert Kiyosaki on Stock Market: ग्लोबल मार्केट में भारी उथल-पुथल देखी जा रही है और इस बात की चिंता बढ़ रही है कि यह इतिहास की सबसे बड़ी वित्तीय गिरावट हो सकती है. अमेरिका, जर्मनी और जापान में आर्थिक संकट ने इस आशंका को और बढ़ा दिया है कि शेयर मार्केट की यह गिरावट बड़ी हो सकती है, जिससे महामंदी आ सकती है. इस गिरावट के बीच ‘रिच डैड पुअर डैड’ के नाम की किताब के मशहूर लेखक और निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी ने शेयर बाजार में चल रहे करेक्शन पर चेतावनी देते हुए निवेशकों को आगाह किया है.
उन्होंने कहा है कि यह ‘क्रैश’ अमेरिकी बाजारों के इतिहास में सबसे बड़ा हो सकता है और 1929 में हुए क्रैश को भी पीछे छोड़ सकता है. 1929 में मार्केट में आई गिरावट के चलते महामंदी आई थी.
फूट रहा बुलबुला
कियोसाकी ने ट्वीट किया कि सब कुछ का बुलबुला फूट रहा है. मुझे डर है कि यह क्रैश इतिहास का सबसे बड़ा क्रैश हो सकता है. जर्मनी, जापान और अमेरिका अब तक इसके इंजन रहे हैं. दुर्भाग्य से हमारे असक्षम नेताओं ने हमें एक जाल में फंसा दिया है. मैंने अपनी किताब रिच डैड्स प्रोफेसी में इस क्रैश के बारे में लिखा है. यह क्रैश 1929 के क्रैश से भी बड़ा होने वाला है.
धैर्य रखने की सलाह
उनका यह ट्वीट बीते दिन वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स में आई एक और गिरावट के बीच आया. कियोसाकी ने निवेशकों को धैर्य रखने की सलाह दी है. अपना खुद का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कैसे 2008 में उन्होंने धूल के जमने का इंतजार किया और फिर भारी छूट पर बेहतरीन एसेट की तलाश की.
लाखों लोग होंगे प्रभावित
रॉबर्ट कियोसाकी ने कहा कि परेशान और भयभीत होना सामान्य बात है. बस घबराएं नहीं. धैर्य रखें, यानी शांत रहें, गहरी सांस लें, अपनी आंखें खुली रखें और मुंह बंद रखें. लाखों लोग इस गिरावट में प्रभावित होंगे. आपको उनमें से एक होने की जरूरत नहीं है. साल 2008 में मैंने इंतजार किया. घबराहट को शांत होने दिया और फिर बिक्री के लिए भारी छूट पर बढ़िया रियल एस्टेट की तलाश शुरू की.
उन्होंने कहा कि रिच डैड्स प्रोफेसी, जो 2014 में प्रकाशित हुई थी, उसमें मैंने भविष्यवाणी की थी कि सबसे बड़ी शेयर बाजार क्रैश अभी भी आ रहा है. दुर्भाग्य से वह क्रैश आ चुका है. संभवत दुनिया भर में लाखों बेबी बूमर्स के भविष्य को खत्म रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ पर आगे-पीछे करके ग्लोबल इकोनॉमी को संकट में डाल दिया है. ट्रंप के टैरिफ ने दुनिया की आर्थिक व्यवस्था में अस्थिरता जैसी स्थिति पैदा कर दी है. इस वजह से मंदी की आशंका बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: 7 महीने के निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, वित्त वर्ष 25 में तीसरी बार 4 फीसदी से नीचे