46 रुपये पर पहुंच गया ये शेयर, कभी करता था 1 रुपये पर ट्रेड, अनिल अंबानी से सीधा नाता

इस शेयर ने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. इसने पिछले एक महीने में 20 फीसदी और तीन महीने में 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. मार्च 2020 को इसे 1 रुपये पर कारोबार करते देखा गया था. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

अनिल अंबानी. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

RPower के शेयर आज, गुरुवार को 5 फीसदी अपर सर्किट लगाते दिखे हैं. आज इंट्राडे में शेयर ने 46.24 रुपये का हाई लगाया. जिसके बाद थोड़ी गिरावट देखी गई है. शेयर 10 बजकर 17 मिनट पर इसके शेयरों को 46.05 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था. ये तेजी ऑर्डर मिलने के बाद आई है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

क्यों आई तेजी?

दरअसल, RPower की सहायक कंपनी Reliance NU Suntech ने भारत का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट हासिल किया है. यह प्रोजेक्ट 930 मेगावाट (MW) का है और इसे सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने दिया है. Reliance Power ने बताया कि निविदा की शर्तों के मुताबिक रिलायंस एनयू सनटेक को सोलर एनजी के जरिये चार्ज की जाने वाली 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट घंटे की न्यूनतम भंडारण क्षमता स्थापित करनी होगी. इसका अर्थ है कि कंपनी को 465 मेगावाट बैटरी ऊर्जा चार घंटे तक बिजली बैकअप दे सकती है, जिससे कुल 1,860 मेगावाट बिजली पैदा होगा. इसके अलावा कंपनी ने बताया कि रिलायंस एनयू सनटेक ने यह परियोजना 3.53 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर से हासिल की है. हालांकि SECI ने अभी तक प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) जारी नहीं किया है. रिलायंस एनयू सनटेक इस परियोजना को बिल्ड-ओन-ऑपरेट आधार पर विकसित करेगी. इसके अलावा केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (CERC) के नियमों के मुताबिक अंतरराज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जोड़ेगी.

इसे भी पढ़ें- इस पेनी स्टॉक्स ने चौंकाया, 3 से 13 रुपये पर पहुंचा, 18 ट्रेडिंग सेशन से लगातार ऊपर

शेयर प्राइस और परफॉर्मेंस

रिलायंस पावर ( RPOWER) 10 बजकर 17 मिनट पर 46.05 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. रिलायंस पावर ने अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. RPower ने पिछले एक महीने में 20 फीसदी और तीन महीने में 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले छह महीनों में 46 फीसदी ते तेजी दिखाई है. साल 2024 में अब तक 93 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर इसका 52 वीक रेंज देखें तो शेयर ने 19.40 रुपये का लो और 53.64 का हाई लगाया था. मार्च 2020 को इसे 1 रुपये पर कारोबार करते देखा गया था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.