ट्रंप की जीत के बाद ऑल-टाइम लो पर रुपया, जानें अब कितनी है एक डॉलर की कीमत
अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव खत्म हो चुका है. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी बढ़ती दिखाई लेकिन बुधवार को रुपये की वैल्यू में गिरावट देखी गई जिसके बाद वह ऑल टाइम लो पर चला गया.
बीते बुधवार को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा आ गया. पूर्ण बहुमत के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुना गया. बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती दिखने के बावजूद मुद्रा बाजार में आज यानी 7 नवंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.
क्या है 1 डॉलर की कीमत?
बुधवार तक एक डॉलर की वैल्यू 84.28 रुपये थी जो कि गुरुवार को घटकर 84.2950 पर आ गई. बता दें कि मौजूद रुपये की वैल्यू अपने ऑल टाइम लो पर है. भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की कमजोरी के साथ 84.23 रुपये के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की थी. बाद में दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने थोड़ी रिकवरी करते हुए 84.15 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंचा था. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव के बाद ट्रंप की बढ़त ने डॉलर इंडेक्स में तेजी आ गई.
क्यों आ रही गिरावट?
जानकारों का मानना है कि घरेलू शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार हो रही पैसे की निकासी ने डॉलर की मांग को सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा दिया है. वहीं दूसरी ओर कल यानी शुक्रवार को होने वाला फेड रिजर्व (यूएस फेड) की बैठक का भी असर दिख रहा है. आगामी बैठक में ब्याज दरों में तकरीबन 25 आधार अंकों की कटौती की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो अमेरिकी बाजार में लिक्विडिटी बढ़ जाएगी जिससे डॉलर इंडेक्स पर भारी प्रभाव पड़ सकता है. इससे आने वाले दिनों में डॉलर की कीमत में काफी तेजी से बढ़ोतरी दिख सकती है जिससे भारतीय मुद्रा समेत कई दूसरी मुद्राओं की वैल्यू में गिरावट देखने को मिल सकती है.