IRFC और RVNL के शेयरों में क्या आने वाली है तूफानी तेजी? एक्सपर्ट ने बताया उछलकर कितने रुपये पर जाएगा स्टॉक
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में उछाल देखने को मिली. लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये तेजी कब तक बरकरार रहेगी.
दिसंबर की शुरुआत शेयर मार्केट की रिकवरी के साथ हुई. लगातार गिरावट के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी और धीरे-धीरे निवेशकों के पोर्टफोलियो ग्रीन होने लगे. बाजार में आई इस रफ्तार के बीच रेलवे के दो शेयर भी वापस से स्पीड की पटरी पर लौट आए हैं और इनमें तेजी देखने को मिल रही है. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में उछाल देखने को मिली. लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये तेजी कब तक बरकरार रहेगी. क्या निवेशकों इस तेजी के बीच प्रॉफिट बुकिंग कर लेनी चाहिए या फिर स्टॉक को होल्ड कर बड़े टार्गेट का इंतजार करना चाहिए. आइए एक्सपर्ट से जान लेते हैं कि RVNL और IRFC के शेयरों की चाल आने वाले दिनों में कैसी रह सकती है.
IRFC के शेयरों में आएगा उछाल
लक्ष्मीश्री इन्वेस्ट एंड सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने IRFC के शेयर को लेकर कहा स्टॉक में प्री बजट पुल बैक देखने को मिल रहा है. स्टॉक का मेजर रजिस्टेंस 160 रुपये पर नजर आ रहा है. अगर स्टॉक इस लेवल से आगे बढ़ जाता है, तो 180 रुपये तक जा सकता है. शुक्रवार को IRFC के शेयर 4.80 फीसदी की तेजी के साथ 158 रुपये पर क्लोज हुए. पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 6 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.
यह भी पढ़ें: महंगाई तो ठीक है, ग्रोथ का क्या… जानें क्यों छिड़ी है ये बहस
RVNL में आ सकती है बंपर तेजी
वहीं, RVNL के शेयरों को लेकर उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में भी आने वाले समय में तेजी देखने को मिल सकती है. अंशुल जैन ने कहा कि अगर RVNL का स्टॉक 461 रुपये से आगे निकलता है, तो अभी तक की आई गिरावट का 50 फीसदी उछल सकता है. यानी स्टॉक पुल बैक में 522 रुपये पर जा सकता है. बीते दिन RVNL के शेयर ने 461 रुपये के लेवल को पार कर लिया है. स्टॉक शुक्रवार, 6 दिसंबर को 4.79 फीसदी की तेजी के साथ 464.50 रुपये पर क्लोज हुआ. अगर अंशुल जैन के बताए लेवल को देखें, तो स्टॉक में अब और तेजी देखने को मिल सकती है.
डिसक्लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.