क्या RVNL पकड़ेगा रफ्तार? मिला 554 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में आई तूफानी तेजी

लगातार गिरावट के बाद RVNL के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. 19 फरवरी के कारोबार में 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि RVNL के शेयर रॉकेट जैसे उड़ान करने लगे.

RVNL. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Why RVNL share price jump: बजट के बाद से RVNL के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई थी. तब से लेकर अभी तक गिरावट देखी जा रही थी लेकिन 19 फरवरी के कारोबार में RVNL के निवेशकों के लिए बुधवार, 19 फरवरी 2025 का दिन शानदार रहा. जिससे इसके शेयरों में 10 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो गया कि इस शेयर में जोरदार रैली देखी गई.

क्यों आई RVNL के शेयरों में तेजी?

दरअसल, कंपनी को 554 करोड़ रुपये का एक बड़ा रेलवे प्रोजेक्ट मिला, जिसके बाद इसके शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई. कारोबार के दौरान RVNL के शेयर 376.30 रुपये के इंट्राडे के हाई पर पहुंच गए.

क्या है यह नया प्रोजेक्ट?

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार में भी FIIs ने इन 5 शेयरों में लगाया दांव, रियल एस्टेट, चीनी जैसे सेक्टर में इनका कारोबार

RVNL के मुनाफे में गिरावट

RVNL: रेलवे सेक्टर की अहम कंपनी

RVNL, भारतीय रेलवे मंत्रालय के तहत कार्यरत एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है, जिसकी स्थापना 2003 में हुई थी. यह कंपनी पूरे देश में रेलवे से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग, डेवलपमेंट और निर्माण का काम करती है.

RVNL के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा?

पिछले एक साल में RVNL के शेयर 25 फीसदी बढ़े हैं, जबकि सेंसेक्स में सिर्फ 4.4 फीसदी की तेजी रही. वहीं 5 साल में इसने 1,500 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में इसने 213.05 रुपये का लो और 647 रुपये का हाई बनाया है.

सोर्स- NSE

ब्रोकरेज ने दिया 501 रुपये का टारगेट

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने RVNL के शेयर पर Buy रेटिंग के साथ इसका टारगेट प्राइस 501 रुपये बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2024 तक कंपनी के पास 83,221 करोड़ रुपये का ऑर्डर बैक-लॉग है, जिसमें रेलवे EPC, कोच निर्माण और इलेक्ट्रिफिकेशन जैसे कई सेक्टर शामिल हैं. यह मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी को अगले 3-4 वर्षों तक स्थिर आय देने में मदद करेगी.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.