RVNL के लिए एक साथ 2 खुशखबरी, शेयरों में आई तूफानी तेजी, निवेशकों को आया मजा!
इस नए ऑर्डर का असर इस शेयर पर देखा गया जिससे इस शेयर के भाव में जोरदार तेजी देखी गई. इसके अलाना कंपनी के क्रेडिट रेटिंग में भी सुधार हुआ है. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए जानते कि कौन सी खबर के बदौलत इसमें तूफानी तेजी देखी जा रही है.

Why RVNL share price rising: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों के भाव में मंगलवार को तेजी देखने को मिली. कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 383.95 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. वहीं, इसका प्रीवियस क्लोजिंग भाव 371.55 रुपये था. हालांकि जब बाजार में मुनाफावसूली बढ़ी तो इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई है. बीते एक हफ्ते में शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई?
RVNL को मिला नया ठेका
RVNL ने सोमवार, 24 मार्च 2024 को बाजार बंद होने के बाद यह जानकारी दी कि वह रेलवे के एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले (L1) के रूप में उभरा है. इस ठेके के तहत, नागपुर डिवीजन के इतारसी-अमला सेक्शन में मौजूदा 1×25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2×25 केवी फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड किया जाएगा. इस अपग्रेडेशन का मुख्य उद्देश्य 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करना है.

प्रोजेक्ट की लागत और अवधि
कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 115.79 करोड़ रुपये होगी. ठेके की अवधि 24 महीने तय की गई है. इस अवधि में RVNL को इस कार्य को पूरा करना होगा.
इसे भी पढ़ें- FPI Returns: 5 दिन में कर डाली 13,363 करोड़ की नेट खरीदारी, बाजार में फूंक डाली जान!
RVNL की क्रेडिट रेटिंग में सुधार
RVNL ने यह भी जानकारी दी कि उसे CARE AAA; Stable की क्रेडिट रेटिंग मिली है. यह रेटिंग कंपनी के लॉन्ग टर्म बैंक लोन के लिए Care Edge द्वारा दी गई है. यह रेटिंग कंपनी की फाइनेंशियस स्टेबिलिटी को दिखाता है.

RVNL के शेयर में आई बढ़त
नए ठेके की घोषणा के बाद, मंगलवार को RVNL के शेयरों में उछाल देखने को मिला. BSE पर कंपनी के शेयर की कीमत 379.95 रुपये पर खुले, जो प्रीवियस क्लोजिंग भाव 371.55 से 1.26 फीसदी अधिक थी. इसके बाद आलम ये हुआ कि शेयर 383.95 रुपये का हाई बना दिया है. बीते एक हफ्ते में शेयर ने 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Sensex-Nifty 7वें दिन हरे निशान में बंद, मार्च में 30 लाख करोड़ बढ़ा लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

1 डॉलर वाला Pi Coin 100..500 डॉलर तक जाएगा.. चर्चा में कितना दम, जानें क्या है हकीकत

Shiba Inu Burn: किसने ‘जलाकर राख’ किए 100 करोड़ कॉइन, क्यों कह रहे एनालिस्ट Rocket होगा भाव?
