RVNL के शेयरों में आएगी सरपट रैली! मिला 400 करोड़ का ऑर्डर, ब्रोकरेज बोला- इतना जाएगा शेयर का भाव
RVNL में भारी बिकवाली के बाद इसके शेयरों के लिए पॉजिटिव खबर सामने आ रही है. बजट के बाद से ही इसमें गिरावट का सिलसिला देखने को मिला था. शेयर बीते 5 साल में 1,500 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब इसको 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. आइए पूरी बात को विस्तार से जानते हैं.
RVNL share price: बजट के बाद बाद RVNL के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई थी. अब इसको लेकर बड़ी खबर आ रही है. कंपनी को ईस्ट कोच रेलवे से 404.4 करोड़ रुपये की सड़क डबलिंग परियोजना का ठेका मिला है. यह ठेका टिकिरी और भालुमास्का स्टेशनों के बीच सड़क के विस्तार और उससे जुड़ी संरचनाओं के निर्माण के लिए दिया गया है. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी दी. आइए इस प्रोजेक्ट के साथ-साथ ब्रोकरेज ने इस शेयर पर क्या कहा है जानते हैं.
प्रोजेक्ट के बारे में
RVNL द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में मिट्टी भराई, सुरक्षा से जुड़े निर्माण कार्य और अन्य आवश्यक गतिविधियां शामिल होंगी. इस परियोजना को 30 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
हाल ही में मिले अन्य बड़े प्रोजेक्ट
यह ठेका मिलने से कुछ ही दिन पहले RVNL ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 3,622 करोड़ रुपये का मिडिल-माइल नेटवर्क डेवलपमेंट प्रोजेक्ट हासिल किया था. इससे पहले, दिसंबर में महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से भी कंपनी को 270 करोड़ रुपये की परियोजना का ऑर्डर मिला था. लगातार नए प्रोजेक्ट मिलने से RVNL की स्थिति मजबूत होती दिख रही है.
RVNL के वित्तीय प्रदर्शन
हालांकि, RVNL के सितंबर तिमाही के नतीजे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. कंपनी का शुद्ध मुनाफा 27 फीसदी गिरकर 286.9 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 394.4 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की कुल आय भी 1.2 फीसदी घटकर 4,854.95 करोड़ रुपये रह गई.
इसे भी पढ़ें- ट्रेंट के शेयरों ने निवेशकों के डुबाए 97,868 करोड़ रुपये, 6 महीने में इतने टूट गए शेयर!
शेयर बाजार में RVNL का प्रदर्शन
मंगलवार को RVNL के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 400.1 रुपये पर बंद हुआ. इस दौरान, बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में 1.62 फीसदी की बढ़त देखी गई. हालांकि, पिछले 12 महीनों में RVNL के शेयरों ने 42.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. बीते एक साल में शेयर ने 1,500 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
क्या है ब्रोकरेज की राय?
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने RVNL के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 501 रुपये बताया है. रिपोर्ट के अनुसार, जून 2024 तक कंपनी के पास 83,221 करोड़ रुपये का ऑर्डर बैक-लॉग है, जिसमें रेलवे EPC, कोच निर्माण और इलेक्ट्रिफिकेशन जैसे कई सेक्टर शामिल हैं. यह मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी को अगले 3-4 वर्षों तक स्थिर आय देने में मदद करेगी.
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि RVNL का प्रोजेक्ट पूरा करने का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. फर्म के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 से 2026 के बीच कंपनी की CAGR 8 फीसदी रहने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.