बजट में एक ऐलान और निवेशकों के डूब गए 21000 करोड़, इस फेवरेट कंपनी ने दिया बड़ा झटका

बजट के दिन निवेशकों को उम्मीद था कि बजट में रेलवे के लिए बजट का दायरा बढ़ाया जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा. जिसके बाद RVNL के शेयरों में बिकवाली देखी गई. जिसके बाद इसके मार्केट कैप में भारी गिरावट देखने को मिली है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

RVNL share crashed Image Credit: TV9 Bharatvarsh

RVNL Stocks Crashed After Budget: 1 फरवरी से 2025 को यानी बजट वाले दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. वित्त मंत्री के बजट स्पीच के बाद रेलवे सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी. इस दौरान RVNL के शेयरों में 9 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही थी. तबसे लेकर अभी तक इसमें 20 फीसदी तक की गिरावट आई है. जिससे इससे मार्केट कैप में भारी गिरावट देखने को मिली है. आइए जानते हैं कि इसके मार्केट कैप में कितनी गिरावट आई है.

बजट से निवेशकों को झटका

सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कैपेक्स को लगभग 10 फीसदी बढ़ाकर 11.2 लाख करोड़ रुपये कर दिया. लेकिन रेलवे के लिए बजट आवंटन 2.55 लाख करोड़ रुपये रहा. जो पिछले साल भी इतना ही रहा था. यानी कोई परिवर्तन नहीं आया. जिसके बाद निवेशकों को ये फैसला पसंद नहीं आया जिसका असर इसके शेयरों पर देखा गया.

दरअसल, बाजार जानकारो का मानना था कि रेलवे के लिए अधिक फंडिंग दी जाएगी. इससे इस सेक्टर की कंपनियों को फायदा होगा. लेकिन सरकार की ओर से कोई अतिरिक्त राहत न मिलने के कारण निवेशकों में निराशा फैल गई.

इसे भी पढ़ें- ये डिफेंस कंपनी बढ़ाने जा रही 10 गुना प्रोडक्शन, ऑर्डर बुक दमदार, शानदार फ्यूचर प्लान!

कितना डूब गया पैसा?

बजट के दिन RVNL ने 501 रुपये का हाई लगाया था. अभी इसका भाव ( 4 फरवरी 2025, 11:09 तक) 399.30 रुपये था. मतलब बजट वाले दिन से इसमें 20 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. 1 जनवरी को इसका मार्केट कैप 1,06,558 करोड़ रुपये था जो अब 84,912 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से बजट वाले दिन से निवेशकों के 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए हैं.

ब्रोकरेज का क्या कहना है?

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.