शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव पर बोले शंकरन नरेन, स्मॉलकैप निवेशकों के लिए दी बड़ी चेतावनी

भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है, जहां छोटे और मझोले शेयरों में गिरावट आई है, जबकि बड़ी कंपनियों के शेयर अपेक्षाकृत स्थिर बने हुए हैं. ऐसे माहौल में, ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर शंकरन नरेन ने ब्लूमबर्ग न्यूज को दिए इंटरव्यू में स्टॉक मार्केट और निवेश को लेकर अहम बातें साझा की हैं.

पिछली बार नरेन ने स्मॉलकैप और मिडकैप निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी थी. इस बार भी उन्होंने निवेशकों को सावधानी बरतने का सुझाव दिया है. उनका मानना है कि बाजार में मौजूदा अस्थिरता को देखते हुए दीर्घकालिक नजरिया अपनाना और पोर्टफोलियो में संतुलन बनाए रखना जरूरी है. उन्होंने बड़े शेयरों पर फोकस करने और जोखिम प्रबंधन की रणनीति अपनाने पर जोर दिया है. निवेशकों को जल्दबाजी में फैसले लेने से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने मजबूत कंपनियों में निवेश करने की बात कही है.