इस कंपनी ने कर दिया डिविडेंड का ऐलान, क्या आपके पास है यह शेयर

Samvardhana Motherson: पिछले पांच मार्केट सेशन में इस ऑटो लार्ज-कैप स्टॉक के शेयरों में सात फीसदी की तेजी आई है. इससे 2024 में डिविडेंड जारी किया था. वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 7.66% की वृद्धि दर्ज की, जबकि इसका मुनाफा साल-दर-साल आधर पर 62.12% बढ़कर 878.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

संवर्धन मदरसन शेयर Image Credit: Tv9

Samvardhana Motherson: ऑटोमोबाइल पार्ट्स बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने शुक्रवार, 21 मार्च को चालू वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. पिछले पांच मार्केट सेशन में इस ऑटो लार्ज-कैप स्टॉक के शेयरों में सात फीसदी की तेजी आई है. आज के कारोबार में बीएसई पर शेयर 2.18 फीसदी बढ़कर 131.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 92,489.18 करोड़ रुपये है.कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.

इससे पहले संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल स्टॉक ने लाभार्थी शेयरधारकों की सूची को अंतिम रूप देने और प्रति शेयर 0.80 रुपये के अंतिम डिविडेंड के लिए 14 अगस्त 2024 को एक्स डिविडेंड कारोबार किया था.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 7.66% की वृद्धि दर्ज की, जबकि इसका मुनाफा साल-दर-साल आधर पर 62.12% बढ़कर 878.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कुल रेवेन्यू 27665.92 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में रेवेन्यू में 0.52% की मामूली गिरावट देखी गई, जबकि मुनाफे में 0.13% की मामूली कमी आई.

कंपनी की ऑपरेशनल कमाई तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 16.98 फीसदी और साल-दर-साल आधार 16.35 फीसदी बढ़ी, जो मजबूत ऑपरेशनल प्रदर्शन का संकेत है. तीसरी तिमाही के लिए प्रति शेयर आय (EPS) 1.25 रुपये रही, जो साल-दर-साल 56.25% की बढ़ोतरी को दर्शाता है.

शेयरों में तेजी

संवर्धन मदरसन के शेयर आज एनएसई पर 129.99 रुपये प्रति शेयर पर हरे निशान में खुले और ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर कीमत 131.37 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई को छू गई. कंपनी ने भारतीय शेयर बाजार एक्सचेंजों को वित्त वर्ष 2024-25 में अंतरिम डिविडेंड के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए 21 मार्च 2025 को निर्धारित बोर्ड मीटिंग के बारे में सूचित किया था. इसकी वजह से शेयरों में उछाल देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप में किसका है बड़ा हिस्‍सा, कितना है इस समूह की बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप