SBI के शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें? आ गया है दूसरी तिमाही का नतीजा, जानें अब क्या है एक्सपर्ट की राय
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 18,331 करोड़ रुपये का बंपर प्रॉफिट दर्ज किया है. साल दर साल के आधार पर पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार मुनाफे में 28% का जबरदस्त उछाल आया है. क्या SBI के शेयर को मौजूदा प्राइस पर खरीदना चाहिए? अगर पहले से खरीद रखा है, तो होल्ड करें या बेच दें, जानिए क्या है इस बारे में एक्सपर्ट की राय.
SBI ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी को का नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 28% बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वर्ष की समान तिमाही (Q2 FY24) में एसबीआई ने 14,333.03 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक का तिमाही नतीजा उम्मीद से बेहतर रहा है. बाजार विश्लेषकों को 15 हजार करोड़ के मुनाफे की उम्मीद थी. इस तरह यह प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से काफी आगे निकल गया है.
ब्याज से मोटी कमाई
एसबीआई ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 41,620 करोड़ रुपये की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) दर्ज की है. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आय 39,500 करोड़ रुपये थी. इस तरह इसमें साल-दर-साल 5.3 फीसदी की वृद्धि हुई है. हालांकि, बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) में साल-दर-साल आधार पर 16 बेस पॉइंट (बीपीएस) और क्रमिक रूप से 8 बीपीएस की कमी आई है. यह अब घटकर 3.27 फीसदी रह गया है.
कर्ज की तुलना में जमा में वृद्धि धीमी
जुलाई-सितंबर तिमाही में एसबीआई की तरफ से दिए गए कर्ज में साल-दर-साल के आधार पर 15% का उछाल आया है. यह अब बढ़कर 39.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जबकि, इस दौरान जमा में वृद्धि वर्ष-दर-वर्ष 9% रही है. इस दौरान बैंक को 51.17 लाख करोड़ रुपये के जमा मिले.
कंपनी के शेयर की मौजूदा स्थिति
SBI Shar Price शुक्रवार को 841.10 रुपये रहा. आज इसमें 2.15% की गिरावट आई. हालांकि, SBI पिछले 5 दिन में 3.32%, एक महीने में 7.63% का रिटर्न दे चुका है. इसके अलावा इस साल 1 जनवरी से 8 नवंबर तक 31.15% का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में यानी 8-9 नवंबर 2023 से 8 नवंबर, 2024 के बीच इसने 44.94% का रिटर्न दिया है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल
SBI 7.52 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक बैंक है. इका P/E रेशो 11.06 है. अगर बैंक निफ्टी का P/E देखें, तो यह करीब 14.2 है. इस तरह बैंक का पीई इंडस्ट्री से बेहतर है. इसक अलावा कंपनी 1.63% का डिविडेंड यील्ड रखती है. कंपनी का 1 साल का हाई 912.00 रुपये रहा है, जबकि लो 555.15 रुपये रहा है.
क्या मौजूदा लेवल पर खरीदें
CNI रिसर्च के चेयरमैन किशोर ओस्तवाल के मुताबिक SBI फिलहाल अंडरवैल्यू स्टॉक है. इसे मौजूदा लेवल्स पर खरीदने की सलाह दी जाती है. फिलहाल, बाजार की गिरावट के बीच यह इस स्टॉक में एंट्री का अच्छा मौका है. जब बाजार में तेजी का रुख बनेगा, तो यह स्टॉक असानी से 52 वीक के हाई को पार कर एक साल के भीतर 1200 से 1500 तक पहुंच सकता है.
लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर होगा साबित
किशोर ओस्तवाल का कहना है कि कंपनी का Q2 में मुनाफा 18 हजार करोड़ से ज्यादा रहा है. अगर इसे एक साल के लिहाज से देखें, तो यह करीब 70-75 हजार करोड़ के आसपास होता है, जो देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बराबर है. लेकिन, वैल्युएशन के लिहाज से जहां रिलायंस 20 लाख करोड़ से ज्यादा की कंपनी है, एसबीआई 7-8 लाख करोड़ के बीच है.
न कर्ज, न फंसे कर्ज का मर्ज
ओस्तवाल के मुताबिक कंपनी पर व्यावहारिक रूप से कोई कर्ज नहीं है. इसके अलावा सार्वजनिक बैंकों की सबसे बड़ी चुनौती एनपीए के फ्रंट पर भी SBI की स्थिति ठीक है. बैंक के फंसे हुए कर्ज का स्तर भी बहुत कम है. इस तरह हर लिहाज से यह निवेश के लिए शानदार विकल्प है.