Gensol Engineering Stock Split पर सेबी ने लगाई रोक, प्रमोटर्स को शेयर बाजार से किया बैन

भारतीय शेयर बाजार के नियामक सेबी ने Gensol Engineering के स्टॉक स्प्लिट पर रोक लगा दी है. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को भारतीय शेयर बाजार की गतिविधियों में शामिल होने से बैन कर दिया है.

Gensol Engineering के शेयर प्राइस में गिरावट Image Credit: freepik

SEBI ने मंगलवार 15 अप्रैल को जेनसोल इंजीनियरिंग पर चाबुक चलाया है. सेबी की तरफ से जारी एक अंतरिम आदेश में कंपनी के स्टॉक स्प्लिट को रोक दिया गया है. इसके साथ अगले आदेश तक कंपनी के प्रमोटर्स अनोमल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को शेयर बाजार से जुड़ी किसी भी गतिविधि में शामिल होने से प्रतिबंधित कर दिया है.

क्यों की सेबी ने र्कारवाई?

सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में बातया कि यह कार्रवाई हेराफेरी करने और फंड डायवर्सन का पता लगने की वजह से की गई है. सेबी ने अपने आदेश में जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटरों को आगामी स्टॉक स्प्लिट कार्रवाई को रोकने का आदेश दिया है. इसके साथ सेबी ने जेनसोल इंजीनियरिंग के खातों की जांच के लिए एक फोरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किया है. इसके साथ ही सेबी ने अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी को कंपनी में निदेशक बनने से भी रोक दिया है.

35 फीसदी रह गई प्रमोटर होल्डिंग

सेबी के अंतरित आदेश में जेनसोल इंजीनियरिंग के पिछले कुछ वर्ष हुई तेज ग्रोक का जिक्र करते हुए कहा गया है कि कंपनी की बैलेंसशीट 2017 में 10 करोड़ की थी, जो 2025 में बढ़कर 2200 करोड़ की हो गई. वहीं, जैसे-जैसे कंपनी की बैलेंसशीट बढ़ी है, उसी तेजी से कंपनी में प्रमोटर्स की होल्डिंग घटी है. स्क्रीनर पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक 2020 में कंपनी में कुल शेयर होल्डर्स की संख्या 155 थी, जो 31 मार्च, 2025 को बढ़कर 1,09,872 हो गई. वहीं, इस दौरान कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव आया है. 2020 में प्रमोटर्स होल्डिंग 70.72% थी, जो 2025 में 35% रह गई है.

स्रोत : Screener

क्या था स्टॉक स्प्लिट प्लान?

पिछले सप्ताह शनिवार को कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित असाधारण आम बैठक (ईजीएम) की संशोधित कार्यवाही में जेनसोल इंजीनियरिंग स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी गई है. इसके प्रस्ताव के तहत कंपनी के इक्विटी शेयरों को बांटे जाने की योजना है. इस योजना के तहत कंपनी के 10 रुपये प्रति शेयर को विभाजित कर ​​1 रुपये प्रति शेयर करने की योजना है. बहरहाल, सेबी ने कंपनी की इस योजना पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें: ITC और HUL देंगी डिविडेंड, जानें कहां पैसा लगाना है फायदे का सौदा

Latest Stories