सेबी ने रद्द किए 39 स्‍टॉक ब्रोकर्स के लाइसेंस, चेक कर लें कहीं आपका ब्रोकर भी तो शामिल नहीं

सेबी ने 39 स्टॉक ब्रोकर्स और 7 कमोडिटी ब्रोकर्स के रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया है. निरस्त हुए तमाम ब्रोकर्स रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी नियम का पालन नहीं कर रहे थे. जारी की पूरी सूची.

सेबी Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

शेयर बाजार रेग्यूलेटर सेबी ने 30 अगस्त को 39 स्टॉक ब्रोकर्स और 7 कमोडिटी ब्रोकर्स के रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया है. निरस्त हुए तमाम ब्रोकर्स रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी नियम का पालन नहीं कर रहे थे. सेबी ने इनके अलावा 22 डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स के रजिस्ट्रेशन को भी कैंसिल कर दिया जिनका संबंध अब डिपॉजिटरी से नहीं है. सेबी ने कहा कि उसने इन ब्रोकर्स से निवेशकोें को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम उठाया है.

सेबी ने क्यों कैंसिल की लाइसेंस?

सेबी ने अपने आदेश में कहा कि 39 स्टॉक ब्रोकर्स और सात कमोडिटी ब्रोकर्स को कुछ शर्तों के आधार पर रजिस्ट्रेशन दी गई थी जिनमें से एक शर्त यह भी थी कि वे स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य बने रहेंगे. लेकिन सेबी ने अपनी जांच में पाया कि ये संस्थाएं अब किसी स्टॉक एक्सचेंज की सदस्य नहीं हैं. ऐसा ना करके उन संस्थाओं ने ब्रोकर रेग्यूलेशन 1992 के तहत स्टॉक ब्रोकर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी शर्तों को नहीं माना है जिसके बाद सेबी ने सभी संस्थाओं को चिन्हित कर एक्शन लिया.

सेबी ने कहा, “क्योंकि नोटिस प्राप्त करने वाली संस्थाने अब किसी स्टॉक एक्सचेंज की सदस्यता नहीं रखते हैं इसलिए उन्हें ब्रोकर रेग्यूलेशन, 1992 का उल्लंघन करने को लेकर नोटिस जारी की है.”

किन संस्थाओं का हुआ रजिस्ट्रेशन रद्द?

सेबी ने 39 स्टॉक ब्रोकर्स के रजिस्ट्रेशन को रद्द किया है. बेज़ल स्टॉक ब्रोकर्स, रिफ्लेक्शन इन्वेस्टमेंट्स, संपूर्ण पोर्टफोलियो, विनीत सिक्योरिटीज, क्वांटम ग्लोबल सिक्योरिटीज, वेलिंडिया सिक्योरिटीज, व्राइज सिक्योरिटीज, क्रेडेंशियल स्टॉक ब्रोकर्स, आन्या कमोडिटीज, एम्बर सॉल्यूशंस, अर्काडिया शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स और सी.एम. गोयनका स्टॉक ब्रोकर्स, डेस्टिनी सिक्योरिटीज शामिल हैं.

वहीं सेबी ने 7 कमोडिटी ब्रोकर्स की मान्यता भी रद्द की है. उनमें वेल्थ मंत्रा कमोडिटीज, सम्पूर्ण कॉमट्रेड, चैतन्य कमोडिटीज, बीवीके पल्सेस ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी, इन्फोनिक इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज, फाइनेंशियल लीडर्स कमोडिटीज और वेलिंडिया कमोडिटीज.

सेबी ने 22 डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स के रुप में रिजस्टर्ड कंपनियों के भी लाइसेंस को रद्द किया है. उनमें इंटीग्रेटेड स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज, मूंगिपा इन्वेस्टमेंट्स, एएसएल कैपिटल होल्डिंग्स, अटलांटा शेयर शॉपी, वेल्थ मंत्रा, पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक, मैक्स प्लानवेल्थ सिक्योरिटीज, ब्राइट शेयर्स एंड स्टॉक शामिल हैं.