15000 वेबसाइट्स बंद, नामी इंफ्लुएंसर्स बैन! स्टॉक्स पर निवेशक हो रहे थे गुमराह

SEBI ने झूठी निवेश सलाह देने वाले फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर्स पर बड़ी कार्रवाई की है. नामी चेहरों को बैन करने और करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाने के साथ 15,000 से ज्यादा साइट्स को भी बंद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

नसीरुद्दीन अंसारी और रवींद्र Image Credit: Money9 Live

क्या आप ऐसे व्यक्ति हैं जो अमूमन सोशल मीडिया के किसी पॉपुलर इंफ्लुएंसर्स की बाते सुन कर या उससे प्रभावित होकर अपना पैसा निवेश में लगा देते हैं? अगर हां, तो आपको सावधान होने की जरूरत है. हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई प्रमुख नामों को बैन कर दिया है. इन लोगों पर झूठी निवेश सलाह देने और रिटेल निवेशकों को गुमराह करने का आरोप है.

बैन किए गए लोगों में रवींद्र बालू भारती और नसीरुद्दीन अंसारी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. SEBI ने यह कदम सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ते उन ट्रेंड्स के खिलाफ उठाया है, जहां लोग अपनी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाकर निवेशकों को संदिग्ध सलाह देकर नुकसान पहुंचा रहे हैं. SEBI ने अनियमित फाइनेंशियल इंफ्लुएंसर्स द्वारा संचालित 15,000 से अधिक ‘कंटेंट साइट्स’ को भी बंद कर दिया है.

किस-किस पर हुई कार्रवाई?

SEBI ने नसीरुद्दीन अंसारी जो ‘Baap of Chart’ नामक प्रोफाइल से शेयर बाजार में खरीद/बेचने की सिफारिशें देते थे पर बैन लगा दिया है. इसके साथ ही कई अन्य प्रभावशाली लोगों पर प्रतिबंध लगाया है. SEBI ने अंसारी और उनके सहयोगियों को एक एस्क्रो अकाउंट में 17 करोड़ रुपये जमा करने का निर्देश दिया है. इस पैसे का इस्तेमाल निवेशकों को रिफंड देने के लिए किया जाएगा.

इसके अलावा, अंसारी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. अंसारी के सहयोगियों जैसे पदमति, तबरेज अब्दुल्ला, वानी, जीएसवीपीएल, मनषा अब्दुल्ला और वामशी पर 2-2 लाख का जुर्माना लगाया गया है. SEBI ने शुबांगी रवींद्र भारती, राहुल अनंता गोसावी और धनश्री चंद्रकांत गिरी को भी प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: SIP निवेशक सावधान! इन 3 बड़े म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाना पड़ा भारी, डूब गई कमाई

क्या है आरोप?

SEBI की जांच में पाया गया कि इन इंफ्लुएंसर्स ने कुछ खास स्टॉक्स को प्रमोट करते समय जरूरी डिस्क्लेमर नहीं दिए और अपने निजी हितों की जानकारी छुपाई. आरोप है कि उन्होंने कंपनियों से प्रमोशन के लिए पैसे लिए और निवेशकों को गलत दिशा में ले जाकर स्टॉक्स की कीमतों में हेरफेर किया.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता. किसी भी तरह के निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.