SEBI ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र को जारी की चेतावनी, शेयर बाजार से जुड़े नियमों का किया उल्लंघन, शेयर टूटा
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने Bank of Maharashtra (BOM) को चेतावनी पत्र जारी किया है. सेबी ने यह चेतावनी बैंक की तरफ से शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों से जुड़े नियमों के उल्लंघन के मामले में जारी की है.

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने Bank of Maharashtra (BOM) को चेतावनी पत्र जारी किया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से एक भी बार Nomination & Remuneration Committee (NRC) की मीटिंग आयोजित नहीं की है. इसी मसले को लेकर सेबी ने चेतावनी पत्र जारी किया है. बैंक ने इस मामले को स्वीकार करते हुए कहा है कि सेबी की तरफ से उठाए गए मुद्दे को हल करने के लिए जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
SEBI नियमों का उल्लंघन
एक Exchange Filing के मुताबिक बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बताया कि उसे 12 मार्च, 2025 को सेबी की तरफ से प्रशासनिक चेतावनी पत्र (Administrative Warning Letter) मिला था, जिसे आधिकारिक रूप से 17 मार्च, 2025 को स्वीकार किया गया है. यह उल्लंघन SEBI के LODR Regulations, 2015 के Regulation 19(3A) से संबंधित है. इस नियम के तहत कंपनियों को प्रति वर्ष कम से कम एक NRC बैठक आयोजित करना जरूरी होता है. बैंक ने सेबी की तरफ से उठाए गए इस मुद्दे को स्वीकार करते हुए कहा कि FY 2022-23 और FY 2023-24 में बैंक ने यह जरूरी बैठकें आयोजित नहीं कीं, जिसके कारण यह नियामक नोटिस जारी हुआ है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की प्रतिक्रिया
बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने SEBI के पत्र का संज्ञान ले लिया है. जल्द ही नियामक निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही बैंक ने स्पष्ट किया कि यह चेतावनी पत्र का उसके वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
शेयर पर कैसा असर?
इस खबर के बाद सोमवार को Bank of Maharashtra के शेयर की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. BSE पर BOM के शेयर का प्राइस सोमवार को 2.27 फीसदी गिरावट के साथ 44.42 रुपये पर बंद हुआ. सोमवार को शेयर 45.61 पर ओपन हुआ. इसके बाद 45.80 के इंट्राडे हाई और 44.22 के लो के बाद 44.42 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह शेयर बाजार में इस घटनाक्रम पर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

48 फीसदी टूट चुके हैं IRFC के शेयर, क्या अभी और आएगी गिरावट? एक्सपर्ट ने दे दी ये सलाह

Multibagger Stock: 10 साल में 1 लाख के बना दिए 93 करोड़, जानें आगे कहां तक भागने का है दम?

भारतीय शेयर बाजार सुस्त, लेकिन चीन में पैसे की बारिश! जानें कैसे आप कर सकते हैं वहां निवेश
